लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण, जिला पंचायत सीईओ ने खामियों पर प्रिंसिपल को लगाई फटकार

सतीश गुप्ता, कोरिया : जिला पंचायत सीइओ कुणाल दुदावत ने सलका स्थित लाइवलीहुड कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का जायजा लेकर प्रशिक्षण और अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही साफ-सफाई का भी जायजा लिया। परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर संस्था प्रमुख प्राचार्य को जमकर फटकार लगाते हुए सभी कार्यों में सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया। कलेक्टर कोरिया श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने शनिवार को युवाओं के कौशल विकास के लिए संचालित लाइवलीहुड कालेज का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होने प्रशिक्षण के लिए परिसर में उपलब्ध अलग अलग व्यवसायिक प्रशिक्षण कक्षों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्हे परिसर में अनेक खामियां नजर आईं। संस्था प्रमुख की लापरवाही पर गंभीर होते हुए जिला पंचायत सीइओ ने प्रिंसिपल को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने परिसर में कंप्यूटर कक्ष का अवलोकन करने के बाद वहां साफ-सफाई और अन्य जरूरी व्यवस्था के सुचारू न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। युवाओं के कौशल विकास के लिए निर्धारित अलग अलग व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए कक्षों का एक एक कर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होने सभी प्रषिक्षणार्थियों के सुविधाओं का जायजा लेकर लाइवलीहुड कॉलेज के कार्यालय कक्ष में जाकर वहां हो रहे दस्तावेजीकरण का भी अवलोकन किया। कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने सभी प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध उपकरणों की व्यवस्था का भी विस्तार से अवलोकन किया। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं में तुरंत आवश्यक सुधार के लिए उन्होंने प्राचार्य को एक सप्ताह का समय देकर सभी व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *