एनएसयूआई सूरजपुर द्वारा पुराना रेस्ट हाउस में कॉलेज केंपस चलो अभियान का किया गया पोस्टर विमोचन

मिथलेश जायसवाल सूरजपुर:

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एवम प्रदेशअध्यक्ष नीरज पाण्डेय के आह्वान पर आज सूरजपुर पुराना रेस्ट हॉउस में कॉलेज कैंपस चलो अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े जी उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन पश्चात संसदीय सचिव द्वारा अभियान के सफल शुरुवात की शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा की मूलभूत आवश्यकताओं के संदर्भ में हरसंभव प्रयास के लिए मैं आप सभी के साथ खड़ा हूँ । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एआईसीसी के सदस्य सुनील अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी सिंह जी द्वारा संबोधन कर कहा गया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता के माध्यम से सरकार द्वारा छात्रहित के हर जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुचाने का सफल माध्यम है । छात्र कैंपस के वस्तुस्थिति से अवगत होंगे जिसको सरकार के समक्ष आवश्यकताओं के निराकरण लिए रखी जाएगी । राज्य सरकार सतत प्रयासरत एवम कटिबद्ध है । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े द्वारा अभियान को विस्तार पूर्वक कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया सभी कॉलेज के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए जो कॉलेज में कला,सांस्कृतिक,खेल,शिक्षा,राजनीतिक,महिला टीम गठित कर छात्रहित के समस्याओं के निराकरण लिए प्रयास किया जाएगा । पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रमुखरूप से एनएसयूआई के रितेश प्रताप सिंह,कौनेन अंसारी,विनय यादव,आकाश साहू,दीपेश नाविक,विनय पावले, दीपक बिसेन,कमलेश यादव,विक्की राजवाड़े,तनवीर अहमद,दीपक साहू,अविनाश साहू,सोनू राजवाड़े,समीर राजवाड़े,मनीष देवांगन,डेविड सोनवानी,साहिल रवि,अमित सोनवानी,मनीष कैवर्त,यश साहू उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *