शहर में अपराधियों पर कसी जा रही नकेल,कोतवाली थाना प्रभारी के प्रयास से दो युवक गुंडा घोषित

योगेश साहू/धमतरी-शहर में आए दिन मारपीट और गुंडागर्दी के मामलो में संलिप्त दो सगे भाईयों को कोतवाली थाना प्रभारी के प्रयास से एपसी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुंडा घोषित कर दिया है.वही दोनो युवक जब भी शहर से बाहर जायेगें तो पुलिस को सुचना देनी होगी.
गौरतलब है कि थाना सिटी कोतवाली का प्रभार सम्हालने के बाद से टीआई भुनेश्वर नाग पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अपराधो और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए काफी मेहनत कर रहे है.जिसका नतीजा है कि शहर में धीरे-धीरे अपराधो का ग्राफ कम हो रहा है.साथ ही अपराधियों में पुलिस का खौफ भी बढ़ा है.बता दे कि गुंडागर्दी,मारपीट सहित अन्य अपराधो में संलिप्त अपराधियों पर टीआई भुनेश्वर नाग व्दारा सख्ती से कार्रवाई की जाती है,साथ ही अपराधियों को अपराध छोड़ने और समाज के मुख्यधारा से जुड़कर रहने की हिदायत देते है.इसके अलावा एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर टीआई भुनेश्वर नाग व्दारा समय-समय पर शहर की पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्ध लोगो की पहचान कर उनके ऊपर कार्रवाई भी करते है.जिससे शहर के लोग शांति के साथ रह सके.
जिसको देखते हुए टीआई नाग ने लगातार गुंडागर्दी,मारपीट के कई मामलो में संलिप्त मोटर स्टैंड वार्ड के दक्ष राम गौतम एवं उसका छोटा भाई हिमांचल गौतम उर्फ चिंटू को गुंडा घोषित करने के लिए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के पास प्रतिवेदन पेश किया था.जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने दोनो युवक को गुंडा घोषित किया है,जिससे शहर की शांति व्यवस्था बनी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *