संधान ट्रस्ट ने शुभारंभ किया नि:शुल्क कोचिंग क्लास…शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव प्रयास
Spread the love

सतीश गुप्ता, कोरिया

Advertisement
: समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाने वाली सामाजिक संस्था संधान ट्रस्ट जो संभाग एवं प्रदेश में देश की एक महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए जमीनी स्तर पर जन जागरूकता का कार्य कर रही है,इसके साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी संधान ट्रस्ट की समाजिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी है।

नींव मजबूत तभी इमारत होगी मजबूत
प्राथमिक शिक्षा बेहतर तरीके से हो सके इसी उद्देश्य को पूर्ण करने की दूरदृष्टि को रखते हुए जिले के अंतिम छोर पर स्थित नगर परिषद डूमर कछार के झीमर कालरी बसाहट में जहां आदिवासी हरिजन और गरीब तबके के वर्ग के ज़्यादातर लोग निवास करते हैं साथ ही ठेकेदारी मजदूर के रूप में एवं अन्य छोटे कार्यों को करते हुए अपने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी को निभाते हुए सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं,इस बसाहट के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से और इस विषय को ध्यान में रखते हुए कि जब नींव मजबूत होगी तभी भवन भी मजबूत बनेगा, इसी कल्पना को साकार करने के लिए संकल्पित और दृढ़ संकल्प लिए हुए संधान ट्रस्ट की ट्रस्टी मेंबर शिक्षिका हनी चौरसिया ( समाजसेवी) ने इस बसाहट के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग क्लास के माध्यम से स्कूलों में मिल रहे शिक्षा के अतिरिक्त जो अन्य शिक्षा और गतिविधियां मिल सके इसके लिए आसपास के लोगों से संपर्क करके नि:शुल्क क्लास का शुभारंभ 03 दिसम्बर को किया गया।

Advertisement

1 से 5 तक के बच्चे हिस्सा लेंगे नि:शुल्क क्लास में
इस नि:शुल्क क्लास में वर्तमान समय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को अध्ययन कराया जाएगा, साथ ही इन बच्चों की क्षमता का आंकलन करते हुए नि:शुल्क नवोदय कोचिंग भी इन बच्चों को दी जाएगी, आज क्लास शुभारंभ के अवसर पर लगभग 30 बच्चों ने कक्षा में उपस्थिति दर्ज की और आने वाले कुछ दिनों बाद झीमर कालरी, इंदिरानगर 9-10 कॉलोनी, पौराधार कॉलोनी और डूमर कछार ग्राम के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को भी नि:शुल्क क्लास के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक रूप से अग्रणी बनाने के उद्देश्य से संधान ट्रस्ट के माध्यम से नि:शुल्क क्लास का संचालन कराया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर झीमर के जो छात्र – छात्राएं नि:शुल्क कोचिंग क्लास में अध्ययन करने के लिए इच्छुक थे वे और उनके अभिभावकों ने नि:शुल्क कक्षा प्रारंभ होने के अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि संधान ट्रस्ट के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन समय – समय किया जाता है इसी इसी कड़ी में निःशुल्क क्लास का शुभारंभ संधान ट्रस्ट की ट्रस्टी शिक्षिका समाजसेवी हनी चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

आतिथ्य संबोधन मे उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को श्रीमती चौरसिया ने कहा कि यह जरूरी है कि बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त करें साथ ही आग्रह किया कि जो बच्चे जहां पढ़ रहे वह बच्चे वही विद्यालय में मिलने वाली शिक्षा का अर्जन तो निश्चित रूप से करें ही इसके अलावा इस अतिरिक्त मिलने वाली कोचिंग क्लास की शिक्षा को प्राप्त कर अपने शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करें, जिससे एक स्वस्थ समाज और शिक्षित समाज की अवधारणा को पूर्ण किया जा सके।
इस नि:शुल्क कोचिंग क्लास की शिक्षिका रेशमा रवि ने कहा कि निःशुल्क कोचिंग क्लास का जरूरतमंद बच्चे ज्यादा से ज्यादा लाभ ले और नि:शुल्क संचालित क्लास का लाभ अर्जित करते हुए अपनी पढ़ाई को और सुदृढ़ करें, बेहतर शिक्षा का आयोजन कर अपने परिवार और समाज को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन बच्चे कर सकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Don`t copy text!