छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बन रही बायोपिक फिल्म, बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने गाया गाना

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बन रही बायोपिक फिल्म, बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने गाया गाना cgdarpan.com

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यहाँ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी बने थे। अब उनके निधन के पश्चात उनकी बायोपिक फिल्म बनने जा रही है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के जीवन चरित्र पर एक बायोपिक बनने जा रही है, फिल्म का नाम “द अजीत जोगी है”। फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने गायक उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है उनका साथ सिंगर ऋतु पाठक ने दिया है। विगत दिनों मुंबई में गाने की रिकॉर्डिंग हुई जिसमें विशेष रूप से फिल्म के निर्माता निर्देशक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी एवं फ़िल्म के अन्य सहयोगीगण उपस्थित थे। रिकॉर्डिंग के दौरान फिल्म की प्रशंसा करते हुए बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने जय जोहार , जय छत्तीसगढ़ कहा तथा इस प्रोजेक्ट को लेकर उदित नारायण बेहद खुश और एक्साइटेड थे।

भगवानू नायक ने कहा स्वर्गीय अजीत जोगी जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव में, एक गरीब परिवार में जन्म लेकर कुशाग्र बुद्धिमत्ता के कारण एक ही जीवन इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, आईपीएस, आईएएस बनना फिर पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी जी के सानिध्य में आकर राजनीति में प्रवेश कर सांसद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री बनना और छत्तीसगढियों के हित में छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र मान्यता क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का स्थापना करना और पार्टी को अपने जीवनकाल में स्थापित करने वाले स्व अजीत जोगी का जीवन चरित्र मानव जीवन के लिए एक प्रेरणा देने वाला है। “द अजीत जोगी” फिल्म से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश भर में आने वाली नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा और मील का पत्थर साबित होगा। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और डायरेक्टर देवेंद्र जांगड़े के अनुसार प्रोजेक्ट वर्ष के अंत तक समाप्त हो जाएगा। डायरेक्टर देवेंद्र जांगड़े एवं उनकी पूरी टीम अनुभवी एवं मंजे हुए कलाकार है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में जोहार छत्तीसगढ़ बनाकर अपनी एक नई पहचान बनाई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ वासियों को इस फिल्म को लेकर एक जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *