Spread the love

थाना झगराखांड में पदस्थ नगर सैनिक भूपेंद्र सिंह के अनैतिक क्रियाकलापों में संलिप्त होने की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कोरिया व डिस्टिक कमांडेंट नगर सेना कार्यालय कोरिया से की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पत्र लिखते हुए उल्लेख किया कि मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत थाना झगराखांड में पदस्थ नगर सैनिक भूपेंद्र सिंह द्वारा लगातार शराब के नशे में सिविल ड्रेस में नागरिकों से दुर्व्यवहार एवं प्रशासन का रौब जमा कर रुपए वसूलने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। दिनांक 29/30 दिसंबर 2021 को लगभग शाम को 4:00 बजे सिविल ड्रेस में नशे में धुत होकर थाना झगराखांड के सामने नगर सैनिक द्वारा एक दोपहिया वाहन चालक को रुकवाया गया और उससे बदसलूकी करते हुए रकम की मांग की गई, रकम ना मिलने पर बाद में देख लेने की चेतावनी दी गई क्योंकि वाहन चालक को स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वह कौन है इसलिए इस संदर्भ में तत्काल शिकायत नहीं की जा सकी। मिश्रा ने बताया कि इसके पूर्व भी इनके द्वारा खड़गवां के विकासखंड स्तर के अधिकारी से वाहन चेकिंग के दौरान बदसलूकी की गई थी जिसकी भी मौखिक शिकायत तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से की गई थी। जिला प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि यह नगर सैनिक हमेशा सिविल यूनिफॉर्म में शराब के नशे में धुत होकर दुपहिया वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं साथ ही रुपए ना मिलने पर इनके द्वारा मारने पीटने की धमकी दी जाती है। इनके द्वारा वर्दी का रौब दिखाकर अपने निवास स्थान पौराधार जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश के आसपास जुओं का अपने संरक्षण में संचालन कराया जाता है जिसकी भी शिकायतें निकल कर सामने आ रही हैं।
जिला प्रवक्ता ने पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि निम्न शिकायतों की जांच कराते हुए नगर सैनिक भूपेंद्र सिंह पर उचित कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा इस तरीके का कृत्य ना किया जाए। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि के माध्यम से कलेक्टर कोरिया छत्तीसगढ, कलेक्टर अनूपपुर मध्यप्रदेश सहित पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को भी संपूर्ण जानकरी से अवगत कराया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Don`t copy text!