जावेद खान,कांकेर/भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी(रा) के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में सरपंच का पद चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। आज सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया डोंगरकट्टा ग्राम पंचायत में तीन गांव आते है जिसमें से ग्राम डोंगरकट्टा ग्राम पंचायत में प्रत्येक ग्राम में मतदान केंद्र बनाये गये है ग्राम डोंगरकट्टा में कुल मतदाता 502 महिला 252 और पुरूष 250 , बयानार कुल मतदाता 435 है महिला 231 और पुरूष 204 और ग्राम उंचपानी कुल मतदाता 324 है महिला 161 और पुरूष 163 इस प्रकार ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में कुल 1261 मतदाता थे सरपंच पद के चुनाव में इस बार दो प्रत्याशी मैदान में थे इस प्रकार इस बार सीधा मुकाबला था भुनेश्वरी कोरेटी जो कि ग्राम डोंगरकटटा की है और दुसरी फुलेश्वरी परचापी जो कि ग्राम बयानार की निवासी है इन दोनो में सीधा मुकाबला था आज हुए मतदान में कुल 67.80 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष प्रतिशत 71.31 एवं महिलाओं का 64.44 प्रतिशत रहा 2019 के आम चुनाव में डोंगरकट्टा का मतदान प्रतिश्त 77.36 था 2019 के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ सरपंच पद के विजयी प्रत्याशी की आधिकारिक घोष्णा सारणीकरण के दिवस 22 जनवरी को सुबह 9 बजे तहसील कार्यालय भानुप्रतापपुर में होगा पंचायत उप चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद थी पूरे मतदान केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर एवं थाना प्रभारी कोरर स्वयं मतदान केंद्रो पर भ्रमण करते रहे इसके साथ ही मतदान केंद्र में कोविड प्रोटोकाल के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की भी डयूटी लगायी गयी थी आज रिटर्निंग आफिसर और तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वास कुमार ,निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, नायब तहसीलदार मोहित साहू,मास्टर ट्रेनर्स टी.एस.ठाकुर ,एस.एस.कोमरे, सेक्टर अधिकारी क़ष्ण कुमार ईरघट , काउन्टर प्रभारी साजिद खान, निरंकार श्रीवास्तव,मनोज चौहान,नुमेश सोनी,नीलेश वर्मा उपस्थित थे।
घण्टावार मतदान प्रतिश्त
सुबह 7 से 9 पुरूष् 17.18 महिला 9.47 योग 13.24
सुबह 9 से 11 पुरूष् 29.66 महिला 31.06 योग 30.77
दोपहर 11 से 1 पुरूष् 62.24 महिला 54.97 योग 58.52
दोपहर 1 से 3 पुरूष् 71.31 महिला 64.44 योग 67.80