सत्या साहू,कोरबा
: जिले में अलग- अलग सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। एक हादसे में वाहन द्वारा 4 दोस्तों का कुचलने से एक साथ 3 दोस्तों की मौत हो गई जबकि 1 की हालत गंभीर है तो वहीं दूसरे हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से 1 युवक की मौत हो गई है। पाली क्षेत्र में भी 1 बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा के चिर्रा निवासी अजय कंवर रोहित, जयदीप कंवर और रामगोपाल कंवर चारों ग्राम पतरापाली में एक भोज कार्यक्रम में शामिल होकर एक ही बाइक पर लौट रहे थे। इसी दौरान वें सड़क पर गिर पड़े और भारी वाहन उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में अजय व रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयदीप ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सड़क पर गिरने का कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन नशे में होकर गाड़ी चलाने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मानिकपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दादर में गुरुवार देर शाम एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक मुड़ापार निवासी अनिल महंत की मौके पर ही मौत हो गई।
दो बाइक की भिड़ंत में एक की हुई मौत : एक गंभीर घायल पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैला के पुलिया के पास देर रात दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची और बाइक सवारों को पाली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, यहां उपचार के दौरान डूमरकछार निवासी भारत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।