उमेश सिन्हा,गुरुर/बालोद : ग्राम धनेली में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित मानस गान प्रतियोगिता के आयोजन में सम्मिलित हुए . अजेंद्र साहू ने भगवान श्री रामचंद्र जी के बारे में बखान कर जनता जनार्दन से निवेदन करते हुए कहा कि जो रामायण के बारे में हमें इस मंच के माध्यम से बताया जाता है उसे हम अपने जीवन में उतारे . भगवान श्री रामचंद्र जी ने जिस प्रकार से इस संसार में जन्म लिया और इस दुनिया में चल रहे पापाचार को विनाश कर धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ाने का जो काम किया है उसी तरह हम सभी मिलजुल कर इस कार्य को करें यह कहते हुए समस्त ग्राम वासियों को कार्यक्रम की बधाई दी है साथ ही साथ उस गांव के युवा साथियों ने अजेंद्र साहू के मंचीय उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति और मोदी जी के 8 साल के कार्यकाल के बारे में जनता जनार्दन के बीच संबोधित किए जिसके बात से प्रभावित होकर ग्राम धनेली के निम्न युवा साथियों खोमन साहू, चंद्रशेखर साहू, भोजेन्द्र साहू, राजू साहू, संजय साहू, जागेश्वर साहू, राजकुमार साहू, देवनारायण साहू ने भाजपा प्रवेश किया. जिनको अजेंद्र साहू ने गमछा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में उन युवा साथियों का स्वागत सत्कार और अभिनंदन किए इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी समर्थित जनपद सदस्य विजय जंजीर गांव के सरपंच गोविंद राम साहू ,युवा मोर्चा के साथी बुद्धेश्वर साहू राजेंद्र साहू भूपत मरकाम और बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन के समक्ष संपन्न हुआ.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement