मनेंद्रगढ़ में प्रशासन ने जिले के सबसे बड़े निजी अस्पताल में सोनोग्राफी कक्ष को सील करने की कार्यवाही की है । सोमवार को शमशेद परवेज मेमोरियल मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन और पुलिस की टीम पहुँची और यहां लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के कारण सोनोग्राफी कक्ष को सील किया। तीन दिन पहले यहां जांच के लिये पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम को अनियमितता मिली थी जिसके बाद आज पीसीपीएण्डडीटी एक्ट के उल्लंघन को लेकर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान अस्पताल में स्टाफ तो मौजूद था पर संचालक मौजूद नही थे। कार्यवाही होने के बाद संचालक सामने आए । कार्यवाही के दौरान यह बात सामने आई कि दो साल से यहां वैधता समाप्त होने के बाद भी सोनोग्राफी की जा रही थी। अस्पताल में हुई कार्यवाही में संचालक तो मीडिया के सामने नही आये लेकिन उनका पक्ष उनके लीगल एडवाइजर ने रखा और कहा कि नवीनीकरण के लिये आवेदन करने के बाद कार्यवाही नही हुई है । आपको यहां बता दे कि यह हॉस्पिटल पहले भी कई कारणों से चर्चा में रहा है । मनमानी को लेकर लोग सड़क पर भी उतरकर प्रदर्शन कर चुके है ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement