सूरजपुर नीरज सिंह / सूरजपुर आज दिनांक 23 दो 23 को कलेक्टर महोदय श्रीमती इफ्फत आरा के निर्देशन में ब्लॉक रामानुजनगर जिला सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम धनेशपुर पंडरी के पंडो जनजाति लोगों के जन हितार्थ ग्राम पंचायत एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सूरजपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर एवं सेक्टर की टीम के द्वारा वृहद पण्डो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। तत्पश्चात शुभारंभ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर एस सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर द्वारा किया गया उन्होंने लोगों को दीर्घ जीवन हेतु जीवन चर्या का पालन हेतु जागरूक किया कि हम कैसे स्वस्थ रहें। गर्भावस्था जन्म परेशानियों एवं बच्चों के टीकाकरण तथा मौसमी बीमारी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी आम जनमानस को प्रदान की तथा अपने हाथों से रेडक्रॉस द्वारा प्रदत सैनिटाइजिंग हाइजीन किट का वितरण किया। सरपंच श्रीमती मंगली पंडो तथा उप सरपंच श्री शिव प्रसाद राजवाड़े जी द्वारा लोगों को स्वास्थ्य विभाग के समस्त जानकारी की अच्छा सा पालन करने के लिए प्रेरित किया ।आयुर्वेद का सियान जतन शिविर भी साथ में आयोजित किया गया जिसमें 12 वयोवृद्ध पंडो लोगों का आयुर्वेदिक उपचार डॉ मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा प्रदान किया गया तथा राहत शिविर के बारे में जानकारी तथा उपयोगिता की चर्चा की । श्री महेंद्र यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी तथा हाथ धोने के तरीके को भी सिखाया गया। 18 परिवार के कुल लगभग 50 लोगों के समुदाय हेतु जांच शिविर में 46 लोगों का हीमोग्लोबिन शुगर ब्लड प्रेशर आदि परीक्षण किया गया राहुल के द्वारा शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 26 लोगों का बनाया गया जिला संगठक संदीप गुप्ता एवं लेखा प्रभारी रेड क्रॉस सोसाइटी लक्षण धारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के संबंध में जानकारी दी इस बृहद शिविर में स्वास्थ्य विभाग से श्री प्रॉमिस टोप्पो लैब टेक्नीशियन श्रीमती चांदनी कुशवाहा आरजू श्रीमती नीलिमा एएनएम श्री अभिषेक जायसवाल श्री संजय साहू आर एच ओ, वसीम ।पंचायत विभाग से सरपंच श्रीमती मंगली पंडो उपसरपंच शिव प्रसाद राजवाड़े तथा भूतपूर्व सरपंच बबन राम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
पंडो बस्ती धनेशपुर पंडरी में रेड क्रॉस टीम के द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर एवं वितरित की गई हाइजीन किट
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement