Headlines

366 से 920 पद बढ़ाकर ITI प्रशिक्षण पद पर बंपर हुई भर्ती

Spread the love

आईटीआई में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 366 नौकरियां उपलब्ध थीं। उन्होंने नौकरी की घोषणा को थोड़ा बदल दिया और अब 920 नौकरियां उपलब्ध हैं। जो लोग पहले ही आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

Advertisement
Advertisement

 

छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के हित के लिए नौकरी खोजने में मदद करना चाहते हैं। इसलिए, उन्होंने उन लोगों के लिए नौकरियों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया। नौकरियों की पदों की संख्या 366 से बढ़कर 920 हो गई। संचालक रोजगार प्रशिक्षण ने लोगों को नई नौकरियों के बारे में बताने के लिए एक नया विज्ञापन बनाया। अगर किसी ने पहले ही नौकरी के लिए आवेदन कर दिया है तो उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नई नौकरी उन लोगों को दी जाएगी जो छत्तीसगढ़ के हैं।

Advertisement

 

छत्तीसगढ़ में कुछ नौकरियों के लिए लोगों को रखा जा रहा है और छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से इन पदों पर भर्ती जल्द ही किया जाएगा । इन पदों के लिए लोग 8 मई से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं. नौकरी के लिए सही लोगों को खोजने के लिए विभिन्न विभाग अब कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

 

विभाग की ओर से प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए जारी संशोधित विज्ञापन में इलेक्ट्रिशियन के 51 पदों को बढ़ाकर 90, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86 पदों को बढ़ाकर 242, कारपेंटर के 02 पदों को बढ़ाकर 09, टर्नर के 06 पदों को बढ़ाकर 10, फिटर के 48 पदों को बढ़ाकर 100 पद, मैकेनिक ट्रैक्टर के 02 पद को बढ़ाकर 3, मैकेनिक डीजल के 32 पद को बढ़ाकर 90, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 05 पद को बढ़ाकर 07, वर्कशॉप कैल्युलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72 पद को बढ़ाकर 234 पद, वायरमैन के 02 पद को बढ़ाकर 06, वेल्डर के 30 पद को बढ़ाकर 89, शीट मेटल वर्कर के 01 पद को बढ़ाकर 03, सिविंग टेक्रॉलाजी के 06 पद को बढ़ाकर 12, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 02 पद को बढ़ाकर 04 किया गया है।

Advertisement

 

इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्रॉलाजी सिस्टम मेंटेनेंस के 01 पद, ड्राईवर कम मैकेनिक के 06 पद, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल के 01 पद, मशीनिष्ट के 04, मशीनिष्ट ग्राइंडर के 01 पद, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 01 पद, मैकेनिक रेफ्रिजेरेशन एंड एयर कंडीशनर के 02 पद, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 02 पद, एम्लायबिलिटी स्किल के 03 पद को यथावत रखा गया है। इन्हें मिलाकर अब कुल 920 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

 

विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी http://vyapam.cgstate.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन में देखे जा सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या तथा ट्रेड एवं विषय में परिवर्तन किया जा सकता है।

 

एक नेता ऐसा भी : मुलाकात में गुलदस्ता देने के बजाय भेंट करते है श्रीमद भगवतगीता, सनातन धर्म के प्रचार में जुटे अजेंद्र साहू और उनकी धर्मपत्नी,कहा – इससे बड़ा उपहार दुनिया में कहीं नहीं

 

अनोखी पहल : संध्या अजेंद्र साहू चलाएंगी ” जिनगी हे अनमोल” अभियान,सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए करेंगी प्रयास, हर घर पहुंचाएंगी……

 

जल्द आएगा “बालोद एंथम” सॉन्ग : गाने में दिखेगी बालोद व गुरूर की खूबसूरती, मशहूर रैप सिंगर एप्पी राजा के साथ नजर आएंगी नेत्री संध्या अजेंद्र साहू

 

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की चिंता करे कांग्रेस पार्टी : संध्या अजेंद्र साहू

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Don`t copy text!