बालोद/गुरुर
: भाजपा नेत्री संध्या अजेंद्र साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होनें राज्य की भूपेश सरकार को घोटालों की सरकार बताया हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार की घोटालों की पोल खुलती जा रही हैं। प्रदेश में कोयला, चावल और शराब घोटाला हुआ है। जिस पर ED लगातार कार्रवाई कर रही है। शराब घोटाले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया। अनवर ढेबर, रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं। ईडी के अनुसार अनवर ढेबर सहित अन्य ने 2000 करोड़ से ज्यादा का केवल शराब घोटाला किया है। साथ ही कोल परिवहन में कथित लेवी और शराब में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने 51.40 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है. इनमें छत्तीसगढ़ के दो कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय शामिल हैं. साथ ही, आईएएस रानू साहू व कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की भी संपत्ति भी शामिल है। कोयला मामले में मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ,आईएस समीर बिश्नोई व अन्य आरोपी जेल में बन्द है। जब ED भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों पर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई कर रही है तब कांग्रेसी उल्टा आरोप लगा रहे कि रमन सरकार में 4400 करोड़ का शराब घोटाला हुआ हैं। मैं भुपेश सरकार से पूछना चाहती हूं कि अगर रमन राज में 4400 करोड़ का घोटाला हुआ है तो कांग्रेस की राज्य में सरकार 4.5 साल से है। वे अपनी सरकार होते हुए भी कारवाई क्यों नहीं कर रहे और इतने साल से जब आपकों पता हैं तो ये आरोप अभी ही क्यों लगा रहे हो। जब पहले से पता था तब उसी समय लगाना चाहिए था। सच अब जनता के सामने आ रहा है और भ्रष्टाचारियों पर विधिवत कार्रवाई हो रही है। अब तक ईडी ने जो भी कार्रवाई की है, जो गिरफ्तारी की है, किसी की भी न्यायालय से जमानत नहीं हुई। इसका मतलब यह हुआ कि ईडी ने न्यायालय के मजबूत साक्ष्य रखे हैं। इस कारण से जमानत नहीं हो रही और जांच लगातार जारी है। अब तक 221 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच करने की जानकारी ईडी ने सार्वजनिक की है। ईडी की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर चल रही है।Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement