Headlines

भाजपा पर ना करें अनर्गल बयानबाजी,जनपद सदस्यों को तथाकथित कहना गलत : संध्या अजेंद्र साहू

भाजपा नेत्री, संध्या अजेंद्र साहू
Spread the love

बालोद/ गुरुर

Advertisement
Advertisement
: गुरुर में इन दिनों वार पलटवार का सिलसिला जारी हैं।व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज सिन्हा के बयान का खंडन करते हुए जनपद सदस्य श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू ने कहा भारतीय जनता पार्टी पर उन्हें अनर्गल बयान बाजी नहीं करना चाहिए मनोज सिन्हा जी को यह मालूम ही नहीं कि तथाकथित और जनप्रतिनिधि किसे कहा जाता है क्योंकि मनोज सिन्हा आज तक एक पंच का चुनाव भी नहीं लड़े है। मनोज सिन्हा को बताना चाहती हूं कि मैं संध्या अजेंद्र साहू एक जनप्रतिनिधि हूँ मैंने गुरुर ब्लॉक के जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 खूंदनी से चुनाव लड़ कर जनता के द्वारा भारी बहुमत अट्ठारह सौ वोटों से विजय होकर जनपद पंचायत गुरुर में अपनी सदस्यता ली है। आप सभी को जानकारी होगा जो जनता के द्वारा चुना जाता है उसे जनप्रतिनिधि कहा जाता है तथाकथित जनपद सदस्य नहीं कहा जाता। मैं जनता की सेवा के लिए जनप्रतिनिधि बनी हूं उनकी हर छोटी बड़ी समस्या को पटल पर रखना और देश हित में कार्य करना मेरा फर्ज है और हमारे गुरुर नगर पंचायत में जो 44 स्ट्रीट लाइट लगी है अवश्य खुशी की बात है। सभी शहरों में विगत कई साल पहले लग जाना था पर गुरुर में अभी लगा है। फर्क इतना है और अगर स्ट्रीट लाइट में लगी लाइट की बात करे तो तिरंगे झंडे का प्रतीकात्मक रंग दिखाई दिया उसमें अगर गलती नहीं था तो क्यों मनोज सिन्हा ने क्यों कहा कि यह मानवीय भूल है और सीएमओ साहब ने क्यों कहा कि इसे सुधार कराया जाएगा ।

 

इस मामले व्यापारी संघ गुरुर के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने कहा कि मैंने निजी समाचार पत्र में बयान देने के दौरान “तथाकथित जनपद सदस्य ” शब्द का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Don`t copy text!