बालोद/ गुरुर : भारत सरकार में दूर संचार विभाग के सलाहकार सदस्य अजेंद्र साहू के खिलाफ इन दिनों लगातार भ्रामक खबरें प्रकाशित की जा रही थी। जिससे उनकी , सांसद मोहन मंडावी व
भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी। आज इसी मामले को लेकर लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मंडावी ने
एसपी को पत्र लिखा हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि नईदुनिया एवं पायनियर में सांसद जनसम्पर्क राशि में हितग्राहियों से कमीशन लेने का मामला को लगातार प्रकाशित किया जा रहा है ।
उक्त समाचार पत्र के तथाकथित पत्रकार द्वारा इस प्रकार निराधार बेबुनियाद प्रकाशन से मेरी भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है प्रकाशित समाचार में जिन हितग्राहियों से कमीशन लेने की बात का उल्लेख किया गया है उन हितग्राहियों द्वारा कमीशन नहीं देने का खण्डन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा में 1.25 लाख के मान से जनसम्पर्क राशि जारी किया जाता है, जो राशि जरूरतमंद को जिला प्रशासन द्वारा चेक के माध्यम से प्रदान किया जाता है। हमारे द्वारा प्रवाहियों के नाम से जिला कलेक्टर को जनसम्पर्क राशि का अनुशंसा पत्र भेजी जाती है।
सांसद प्रतिनिधि द्वारा हितग्राहियों से कमीशन लेने का प्रकाशित समाचार निराधार एवं बेबुनियाद है। इस प्रकार के बेबुनियाद प्रकाशन से मेरी तथा भाजपा की छवि को तथाकथित फर्जी पत्रकार/ संवाददाता श्री रवि भूतड़ा नईदुनिया एवं पायनियर बालोद तथा श्री दीपक देवदास नईदुनिया गुरूर द्वारा प्रकाशित कर धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने आगे तथाकथित पत्रकार/संवाददाता की पत्रकारिता का जाँच कर उनके द्वारा किये जा रहे कृत्यों के लिए कठोर कार्यवाही करने की बात कहीं है।