बालोद/ गुरुर : भारत सरकार में दूर संचार विभाग के सलाहकार सदस्य अजेंद्र साहू ने कथित पत्रकार रवि भूतड़ा व दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक के खिलाफ़ मानहानि का नोटिस भेजा हैं। उन्होंने नोटिस भेज 7 दिवस के भीतर सामाचार का खंडन करने व मौखिक, लिखित रूप से माफी मांगने की मांग की है। अगर 7 दिन के भीतर यह मांग पुरी नहीं हुई तो अजेंद्र साहू न्यायलय में केस दायर करेंगे।

दरअसल कुछ दिनों से लगातार अजेंद्र साहू के खिलाफ भ्रामक खबरें प्रकाशित किया जा रहा था। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी। गुरुवार को सासंद मोहन मंडावी ने भी कथित पत्रकार रवि भूतड़ा और दीपक देवदास पर कार्यवाही करने के लिए एसपी को पत्र लिखा। दूर संचार विभाग के सलाहकार सदस्य अजेंद्र साहू ने नोटिस के माध्यम से कहा हैं कि पार्टी में -प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास से बिना किसी तथ्यात्मक एवं पर्याप्त सबूत के दैनिक समाचार पत्रों में लगातार झूठा समाचार का प्रकाशन कराकर बालोद जिले एवं आस-पास क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त झूठे समाचार को संबंधित पाठकों द्वारा पढ़े व सुने जाने से मुझे निजी वैयक्तिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में मेरी छवि धूमिल होने के साथ ही मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची हैं।