चिरमिरी में अवैध कार्यो पर कार्यवाही को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन , 25 मई को धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी… विधायक की नही सुन रही सरकार बीजेपी के प्रदर्शन में शामिल हो विनय जायसवाल- श्याम बिहारी

Spread the love

अवैध कोयला उत्खनन, कबाड़ चोरी, गांजा, शराब, सट्टा के खिलाफ त्वरित कार्यवाही किए जाने को लेकर किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा चिरमिरी मण्डल ने चिरमिरी थाना में नगर पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी चिरमिरी को ज्ञापन सौंपने के साथ 25 मई को चिरमिरी थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी ।

 

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि चिरमिरी कोयलांचल नगरी है यहां हर तरफ कोयला उपलब्ध है। कई खदानों को एसईसीएल के द्वारा कई कारणों से बंद कर दिया गया है। लेकिन उन्ही बंद खदानों से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों के द्वारा कई टन कोयला छोटी बड़ी वाहनों के माध्यम से तस्करी कर लिया जा रहा है। साथ ही कबाड़ गिरोह के द्वारा चिरमिरी क्षेत्र के एसईसीएल व प्राईवेट क्षेत्रों में रात के समय अवैध रूप से लोहे के स्कैप काटने का काम किया जा रहा है। जिसका सीधा उदाहरण कोरिया साइडिंग, वेस्ट चिरमिरी कॉलरी व डोमनहिल देवा खदान के पास एसईसीएल के बंकर व अन्य लोहे के स्ट्रक्चर एक साल पहले तक देखने को मिलते थे लेकिन आज नजर ही नही आ रहे है। इससे साफ नजर आता है कबाड़ गिरोह किस हद तक चिरमिरी में अपने अवैध करोबार को फैला चुका है। जिससे राष्ट्रीय सम्पत्ति के साथ ही आम जनों को भी नुकसान पहुंचाने का काम कबाड़ माफियाओं के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में जनचर्चा का विषय है कि कोयला व कबाड़ के इस संगठित अवैध करोबारियों के समक्ष शासन प्रशासन केवल मुक दर्शक की भूमिका में रह गया है। इसके साथ ही संपूर्ण चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों व मोहल्लों में गांजा, दारू व सट्टे का अवैध करोबार काफी जोरांे से चल रहा है। जिसके कारण गांजा व शराब से जहां युवा पीढ़ी ग्रसित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अवैध शराब के कारण कई परिवारों के सामने जीवन यापन की समस्या आ चुकी है। ये सभी कारोबार चिरमिरी क्षेत्र में काफी पैर पसार चुका है जिसपर त्वरित कार्यवाही किया जाने की आवश्यकता है। पत्र में आगे कहा गया है कि प्रशासन के द्वारा कोयला, कबाड़, गांजा, शराब, सट्टा माफियाओं के उपर त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही चिरमिरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सामाजिक समरस्ता को बनाये रखने का कार्य किया जाना उचित चाहिए। अन्यथा इन सभी अवैध धंधो पर लगाम न लगने पर भारतीय जनता पार्टी चिरमिरी मंडल 25 मई को थाना घेराव का उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Advertisement

इस दौरान भाजपा चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गोमती दिवेदी, जिला महामंत्री जमुना पाण्डेय, श्रीमती गौरी हथगेन, श्रीमती इंदु पनेरिया, रेनु पाण्डेय, अनीष यादव, मधुसूदन, बबलू डे, सभा शंकर गौड़, कपिल राजवाड़े, तेज नारायण सिंह, पतिराज सिंह चौहान, रूपचंद, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सभा शंकर, भगवान परीडा, कमला गढदेवा, तहसीलदार यादव, लव कुमार, संदीप सोनवानी, विक्की नाहक, भानु गंगवाल, नितीन सिंह, अनीता यादव, संजय महंत, श्यामा देवांगन, राजेन्द्र दास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *