तीन बार वार्ता के बाद भी नहीं माना परिवहन संघ, अब आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हुआ बाध्य, धरना स्थल पर बैठकर लोगों ने किया भोजन

Spread the love

जावेद खान, कांकेर/भानुप्रतापपुर : भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के द्वारा आहूत चक्का जाम पूरे 1 दिन तक चला इस बीच प्रशासन तथा संघ के बीच सुलह के लिए तीन बार वार्ता की गई परंतु नतीजा सिफर निकला। अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रताप वैद्य ने तीन बार वार्ता कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, परन्तु कुछ सुखद नहीं रह पाया, नतीजतन परिवहन संघ भानुप्रतापपुर अपने चक्का जाम आंदोलन को आगे बढ़ाने को बाध्य हो गया।

 

रात लगभग 8 बजे धरना स्थल पर संघ के लोगों ने लंगर के माध्यम से सामूहिक भोज किया। जिसमें सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों ने साथ मे बैठकर भोजन ग्रहण किया। यह सारी व्यवस्था देखकर लोगों ने कहा कि अकस्मात किसानों के दिल्ली आंदोलन की याद आ गई।
बहरहाल यह आंदोलन परिवहन संघ तथा ठेकेदार की अनवरत लड़ाई बन गया है, और प्रशासन बीच का रास्ता निकालने की जुगत में लगा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *