Site icon Cgdarpan.com

कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 5 राज्यो से अब तक अंतरराज्जीय गिरोह के 11 आरोपी हुए गिरफ्तार , 3 कार 2 बाइक के अलावा 2 लाख 60 हजार रुपए बरामद

Spread the love

सतीश गुप्ता, कोरिया : कोरिया पुलिस को कलेक्ट्रेट की नजारत शाखा से ठगी करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है । इस मामले में पुलिस ने अब तक ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इसमे से चार आरोपियों ओमप्रकाश श्रीवास्तव जाकिर सफी सेख शुभम तनेजा और शैंकी धरानी को चरचा पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है । इनमें से दो आरोपी महाराष्ट्र और दो आरोपी हरियाणा के है । इसके पहले जिले से गई तीन अलग अलग पुलिस टीम ने दिल्ली मुम्बई बिहार राज्य से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकार अंतरराज्जीय गिरोह के ग्यारह आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके है वही दो आरोपी अभी फरार है। इनके द्वारा कलेक्ट्रेट की नजारत शाखा के इक्कीस चेको की क्लोनिंग कर एक करोड़ उनतीस लाख रुपए निकाल लिए गए थे। मामला दर्ज कर पुलिस की तीन टीम बाहर भेजी गई थी जिसके बाद इतनी बड़ी सफलता मिली। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपियों के पास से अभी तक तीन कार दो बाइक और दो लाख साठ हजार रुपए नगदी बरामद किए जा चुके है। पकड़े गए आरोपियों के द्वारा एकता कपूर के बालाजी फिल्म्स को तैतीस करोड़ और प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर को दो करोड़ की चपत लगाई जा चुकी है। सरकारी विभाग के खाते से इतनी बड़ी राशि निकलने का यह पहला मामला है जिसमे पुलिस टीम को सफलता मिली है। एसपी ने मुख्य आरोपी को भी जल्द पकड़ लेने की बात कही है।

 

Advertisement
Advertisement
Exit mobile version