छत्तीसगढ़ व्यापम व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित PET व PPHT प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना CGPET/ CGPPHT का RESULT देख सकते है।
इस साल पीईटी में दुर्ग जिले के भिलाई सुपेला में रहने वाले दो जुड़वा भाईयों में से शोएब अली ने 117.021 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं रायपुर के प्रदीप अग्रवाल 113.830 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। शोएब ने गणित में 43.617, फिजिक्स विषय में 35.106 और कैमेस्ट्री विषय में 38.298 अंक हासिल किया है। वहीं शोएब के जुड़वा भाई जैद अली तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
CG PRT/PPHT का रिजल्ट ऐसे देखे-:
● सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
●अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा।
●जिसमे आप अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते है
●अब अपना रिजल्ट चाहे तो पीरियड ग्रुप में सेव कर सकते है या प्रिंट करके रख सकते है।
PPHT RESULT 2021~
https://vyapam.cgstate.gov.in/
PET RESULT 2021~
https://vyapam.cgstate.gov.in/