attention: यात्रीगण ध्यान दे: 95 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट, कहीं आपका भी तो इसी में टिकट नहीं
indian railway: भारतीय रेल्वे 3 जनवरी को मेंटनेंश और अन्य कारणों से विभिन्न राज्यों और शहरों से गुजरने वाली कई ट्रेनों काे रद्द कर दिया है. अगर आज आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे है. अपने ट्रेन की जानकारी के लिए NTES (National Train Inquiry System) में चेक कर सकते है. NTES में रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनो की लिस्ट और ताजा अपडेट्स उपलब्ध है.
भारतीय रेलवे ने 95 ट्रेनों को मेंटनेंश व रखरखाव के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे ने यह जानकारी दी है कि 3 जनवरी को ये ट्रेने नहीं चलेगी इन ट्रेनों में सुधार कार्य किया जा रहा है. ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
attentionइसलिए, ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें और घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन की वर्तमान स्थिति पता कर ले कि कहीं आपकी भी ट्रेन कहीं रद्द तो नहीं हो गई है.
यात्रीगण रेलवे की नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) पर ट्रेनों के ताजे अपडेट्स या लाइव लोकेशन घर बैठे देख सकते है. एनटीइएस पर चेक कर आप अपने यात्रा के लिए आगे की योजना बना सकते है.
attention कुछ प्रमुख ट्रेने जो रद्द की गई है
ट्रेन नंबर 12318 – अमृतसर जंक्शन-कोलकाता टर्मिनल, ट्रेन नंबर 12498 – अमृतसर जंक्शन-नई दिल्ली, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर जंक्शन, ट्रेन नंबर 12412 – अमृतसर-चंडीगढ़, ट्रेन नंबर 14101 – प्रयागराज संगम-कानपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14215 – गंगा गोमती एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14210 – लखनऊ-प्रयागराज संगम, ट्रेन नंबर 11906 – होशियारपुर-आगरा कैंट इन प्रमुख ट्रेनों के अलावा रद्द ट्रेनों की जानकारी अन्य जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) में लिस्ट देख सकते है.
attention महाकुंभ को लेकर किया फैसला
रेलवे ने आस्था के महाकुंभ को लेकर यह फैसला लिया है. महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे सुविधाओं में सुधार करने रेलवे ट्रेनों की मरम्मत कर रहा ताकि महाकुंभ के दौरान सफर में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके.
प्रयागराज मंडल ने सभी कैटरिंग स्टाल लाइसेंस धारकों को खानपान सामग्री में स्वच्छता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.रेलवे ने सभी स्टॉल्स पर उचित ड्रेस, नेम प्लेट और व्यवस्थित सामान रखने की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालु अपनी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करें. इसलिए, अगर आप महाकुंभ के लिए यात्रा करने जा रहे हैं तो भी रेलवे की अतिरिक्त सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.attentionMahtari Vandan Scheme: महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी : साय सरकार ने 70 लाख महिलाओं को दिया नए साल का तोहफा