Donald Trump: Donald Trump अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। रिपब्लिकन नेता की दूसरी बार व्हाइट हाउस में एंट्री हो रही है। उनके शपथ ग्रहण में भारत समेत कई देशों से दिग्गज राजनेता और उद्योगपति समेत कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।20 जनवरी के वर्जीनिया में होने वाले इस भव्य आयोजन में अंबानी फेमिली समेत कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं।अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के पद पर डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) का शपथ ग्रहण अगले हफ्ते होने वाला है. रिपब्लिकन नेता ट्रंप दूसरी बार व्हाइट हाउस House) में आएंगे। उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था।
Donald Trump 20 जनवरी को आधिकारिक रूप से शपथ लेंगे। अमेरिका में इसे पारंपरिक तौर पर इनॉग्रेशन डे (inauguration day) जाता है। ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति के लिए निर्वाचित JD वेंस भी पद की शपथ ग्रहण करेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक, ट्रंप को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स अमेरिकी समयानुसार दोपहर 12 बजे और भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शपथ दिलाएंगे। इसके बाद ट्रंप भाषण देंगे।
वर्जीनिया में पहुंचने वाले मेहमानों की लिस्ट
Donald Trump के शपथ ग्रहण के मेहमानों में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया शामिल होंगे।चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नाइब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टॉर ओर्बन को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है।
इसके अलावा Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में कई उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं। उद्योगपति एलॉन मस्क, जेफ बेजोस, सैम ऑल्टमैन और मार्क जुकरबर्ग के अलावा भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी भी शामिल हो रहे हैं।इसके अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के मौजूद होने की उम्मीद की जा रही है।
वर्जीनिया में शनिवार से कार्यक्रम की शुरुआत
Donald Trump के शपथ ग्रहण का समारोह 18 जनवरी यानी शनिवार से ही शुरू है। ट्रंप के वर्जीनिया गोल्फ क्लब में रिसेप्शन और फायरवर्क्स आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके बाद कैबिनेट रिसेप्शन और वाइस-प्रेसिडेंट का डिनर का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को ट्रंप वॉशिंगटन के कैपिटल वन एरेना में विक्ट्री रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद र्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में टॉम्ब ऑफ अन्नोन सोल्जर में श्रद्धांजलि देंगे। आधिकारिक रूप से सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप परिवार के लिए टी पार्टी आयोजित की जाएगी।