Headlines

Attention! कचरे में Parcel Box फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में पढ़ लें सारी बातें

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में पढ़ लें सारी बातें
Spread the love

Attention! कचरे में Parcel Box फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में पढ़ लें सारी बातें

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में पढ़ लें सारी बातें

ई-कॉमर्स साइट से सभी लोग आज के समय में अलग-अलग सामान मंगाते हैं और सामान जिस Parcel Box में पैक होकर आता है, अक्सर उसे लोग वैसे ही कचरे में फेंक देते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ये कचरे में फेंका गया पार्सल बॉक्स स्कैमर्स के बहुत काम का हो सकता है और इसके जरिए वो आपको लाखों का चूना लगा सकते हैं.

Parcel Box पर दर्ज होती है अहम जानकारी

जिस पार्सल बॉक्स में सामान पैक करके ई-कॉमर्स साइट आपको आपका सामान भेजती है, उसके ऊपर आपसे जुड़ी कई अहम जानकारी दर्ज होती है. मसलन पार्सल बॉक्स के ऊपर आपका पूरा नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर और ऑर्डर नंबर भी दर्ज होता है. अगर आप इस पार्सल बॉक्स को डिस्ट्रॉय किए बिना ही कचरे में फेंक देते हैं, तो आप अपने लिए मुसीबत को आमंत्रित कर रहे हैं.

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में पढ़ लें सारी बातें

कैसे पता करते हैं जानकारी

अगर आपने अपने Parcel Box को बिना डिस्ट्रॉय किए हुए कचरे में फेंक दिया है और वो किसी स्कैमर के हाथ पड़ जाए, तो वो इस पर दर्ज ऑर्डर नंबर और आपके नाम, पते से कई महत्वपूर्ण जानकारी निकाल सकता है, जिसमें आपका मोबाइल नंबर और बैंकिंग डिटेल भी शामिल होती है. ये स्कैमर इस जानकारी के जरिए आपके अकाउंट को पलभर में खाली कर सकते हैं.

जानकारी निकाल कर कैसे करते हैं स्कैम

ये स्कैमर्स पहले तो आपके Parcel Box की मदद से आपकी गोपनीय जानकारी चुराते हैं, फिर ये किसी बहाने के जरिए आपसे मुलाकात करते हैं और किसी भी तरीके से आपको एक कॉल अपने किसी परिचित को करने के लिए कहते हैं. जहां आपकी गोपनीय जानकारी को पेमेंट गेटवे पर भरकर दूसरी ओर स्कैमर तैयार रहता है, जैसे ही उसका ओटीपी आपके मोबाइल पर आता है, तो ये आपसे बचकर उस ओटीपी को उसके साथ शेयर कर देते हैं और पलक झपकते आपका अकाउंट पूरा खाली हो जाता है.

कचरे में पार्सल बॉक्स फेंका तो होगा बड़ा नुकसान! मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, नए फ्रॉड के बारे में पढ़ लें सारी बातें

Mahakumbh 2025: अग्निकांड से हरे हुए 61 साल पुराने घाव! भगदड़ से गई थी 500 की जान, पढ़ें दर्द-ए-कुंभ की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *