Headlines

Railway का बड़ा फैसला, 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर लगाया अस्थायी प्रतिबंध

Railway
Spread the love
Railway का बड़ा फैसला, 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर लगाया अस्थायी प्रतिबंध

मध्य Railway ने साल के अंत में होने वाली भीड़ को देखते हुए चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। 29 दिसंबर से 14 प्रमुख रेलवे स्टेशनों प्लेटफर्म टिकट नहीं मिलेंगे। ये प्रतिबंध महाराष्ट्र के 13 और कर्नाटक के एक पर लगाया गया है। इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर 2 जनवरी, 2025 तक रोक रहेगी।

Railway
मध्य Railway की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिन स्टेशनों पर टिकट ब्रिकी पर रोक रहेगी। उनमें मुंबई महानगर क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन शामिल हैं। अन्य स्टेशनों में महाराष्ट्र में पुणे, नागपुर, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, सोलापुर, लातूर और कर्नाटक में कलबुर्गी शामिल हैं।

मध्य Railway ने विज्ञप्ति में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों, अशिक्षित व्यक्तियों और महिला यात्रियों को छूट दी गई है। अक्टूबर में बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़ से चिंतित रेलवे अधिकारियों ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से बचने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को प्रतिबंधित करने जैसे कदम बार उठाता रहता है। 27 अक्टूबर को मुंबई के पश्चिमी रेलवे के बांद्रा स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण उत्तर भारत की ओर जाने वाली एक अनारक्षित ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय दस यात्री घायल हो गए।

Railway

अगर आप नए साल में ट्रेन से सफर की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रेलवे एक जनवरी 2025 से रेलवे ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करने जा रहा है। 31 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे के बाद यह समय सारिणी लागू हो जाएगी। पिछले साल भारतीय रेलवे ने ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG) जारी किया था, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी हुआ। ट्रेन एट ए ग्लांस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मौजूद है।

वर्ष 2025 में रेल मंत्रालय की योजना सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों, 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) को टाइम टेबल में शामिल करने की है। पिछले साल पैसेंजर का कम्फर्ट और ट्रेनों की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए 64 वंदे भारत ट्रेन और 70 एडिशनल सर्विस शुरू की गईं थी। आमतौर पर रेल मंत्रालय हर साल 30 जून से पहले ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी) वर्किंग शेड्यूल जारी करता है। नया टाइम टेबल 1 जुलाई से प्रभावी होता है। हालांकि, इस साल नॉर्म्स को रिवाइज किया गया था।

महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचालन
इस टाइम टेबल में आगे लॉन्च होने वाली वंदे भारत ट्रेन का का जिक्र हो सकता है। इस बीच जनवरी-फरवरी 2025 में हो रहे कुंभ के लिए भी Railway ने काफी तैयारी की है। करीब 3 हजार स्पेशल फेयर ट्रेनों के संचालन के साथ करीब 1 लाख यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी भारतीय रेल कर रही है।Real Estate: प्रॉपर्टी खरीदकर पैसा कई गुना करने में लगे हैं ये 6 बॉलीवुड एक्टर्स!

Railway

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *