Headlines

Smartphone: कहीं आपका फोन तो नहीं होने वाला एक्सपायर? ये है जानने का आसान तरीका

Smartphone Expiry Date: कहीं आपका फोन तो नहीं होने वाला एक्सपायर? ये है जानने का आसान तरीका
Spread the love

Smartphone: कहीं आपका फोन तो नहीं होने वाला एक्सपायर? ये है जानने का आसान तरीका

Smartphone : कुछ भी खाने-पीने की पैकेड चीजों को खरीदने से पहले हम सभी एक्सपायरी डेट चेक करते हैं। यहां तक कि दवाइयों की भी एक्सपायरी डेट पर गौर करते हैं लेकिन क्या आप अपने कभी ये जानने कि कोशिश की है कि आपके फोन की भी एक्सपायरी डेट होती है और वक्त रहते इसका पता करना भी जरूरी होता है। वरना जिस तरह से एक्सपायर दवा या खानपान की चीजों से हमें नुकसान पहुंच सकता है, ठीक वैसे ही एक्सपायर फोन सिलेंडर की तरह फट सकता है।
Smartphone Expiry Date: कहीं आपका फोन तो नहीं होने वाला एक्सपायर? ये है जानने का आसान तरीका

मोबाइल की एक्सपायरी डेट के बारे में जानना हर किसी के लिए जरूरी है, लेकिन स्मार्टफोन के एक्सपायरी डेट के बारे में कैसे और कहां से पता करें? आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

कहीं आपका फोन तो नहीं होने वाला एक्सपायर?

कंपनी चाहे बड़ी हो या छोटी सभी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी के मोबाइल फोन की एक्सपायरी डेट भी होती है। हर कंपनी के मोबाइल फोन की उम्र अलग-अलग होती है। एप्पल हो या रेडमी का कोई स्मार्टफोन हो या फिर सैमसंग, वनप्लस जैसी कंपनी के मोबाइल फोन सभी अलग-अलग एक्सपायरी ईयर के साथ होते हैं। आमतौर पर करीब ढाई साल के लिए स्मार्टफोन की उम्र होती है, लेकिन ब्रांड के अनुसार फोन की उम्र कम या ज्यादा हो सकती है।Smartphone

सैमसंग के फोन की उम्र 3 से 6 साल तक की होती है। एप्पल का फोन 4 से 8 साल तक की उम्र के साथ होता है। सरल भाषा में कहें तो जिस फोन निर्माता कंपनी द्वारा मोबाइल फोन के साथ जितने साल तक अपडेट दिया जाता हो, उस फोन की एक्सपायरी डेट तब तक नहीं है।

फोन का अपडेट तय करता है एक्सपायरी!

मोबाइल फोन को खरीदते समय में बॉक्स भी मिलता है, जिसे देखकर आप ये पता नहीं लगा सकते हैं कि फोन कब एक्सपायर होगा, लेकिन अगर आप फोन के सुरक्षा और सॉफ्टवेयर अपडेट की समय सीमा जानते हैं तो ये पता लगाना आसान हो सकता है कि आपको फोन कब तक एक्सपायर नहीं होगा। उदाहरण के लिए 2021 में लॉन्च हुआ आईफोन 13 आपने 2024 में खरीदा है तो इसका सुरक्षा अपडेट 3 साल तक ही रहेगा। ऐसे में ये फोन 2028 तक एक्सपायर माना जाएगा।Smartphone
Smartphone Expiry Date: कहीं आपका फोन तो नहीं होने वाला एक्सपायर? ये है जानने का आसान तरीका

कैसे जानें फोन होने वाला है एक्सपायर?

मोबाइल फोन कब एक्सपायर होने वाला है? इसके बारे में फोन के बॉक्स या वेबसाइट से जानकारी नहीं मिल सकेगी लेकिन फोन एक्सपायर कब होगा, ये जानने के लिए खरीदने वाला साल, फोन के लॉन्च होने वाला साल और कितने साल तक फोन पर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा? ये सब देखकर आप पता कर सकेंगे कि आपका फोन कब एक्सपायर होने वाला है।

ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं फोन की एक्सपायरी डेट

आप अपने फोन की एक्सपायरी डेट चेक करने के लिए इस लिंक (Smartphone Expiry Date) पर भी क्लिक कर सकते हैं। यहां ज्यादातर कंपनी के फोन की लॉन्च डेट, सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट जैसी जानकारी शामिल हैं।Smartphone

क्या एक्सपायर फोन को यूज के नुकसान

एक एक्सपायर फोन का यूज करना कई तरह से नुकसानदायक साबित हो सकता है। सबसे बड़ा नुकसान तो ये है कि फोन के साथ लेटेस्ट अपडेट नहीं मिल सकेगा। ऐसे में यूजर्स के लिए उन ऐप्स को यूज करना मुश्किल होगा जो लेटेस्ट अपडेट के साथ होंगे। फोन में सिक्योरिटी अपडेट न मिलने से यूजर्स का डेटा भी लीक हो सकता है। वहीं, अगर आप फोन को बेचने के लिहाज से खरीदते हैं तो इसकी वैल्यू भी आगे चलकर घट सकती है और बेचने पर अच्छे खासे पैसे भी नहीं मिल सकेंगे।SmartphoneWhatsApp पर कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके मैसेज और Chats, इस ट्रिक से चुटकियों में लगाए पता

Smartphone Expiry Date: कहीं आपका फोन तो नहीं होने वाला एक्सपायर? ये है जानने का आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *