World First Trillionaire: दुनिया में अब खरबपति बनने की होड़ शुरू हो गई है. जहां पहले अरबपति होना बड़े रुतबे की बात मानी जाती थी, वहीं अब दौलत का यह पैमाना भी पुराना होता नजर आ रहा है.
Oxfam की सालाना असमानता रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच सालों में दुनिया को पहला खरबपति (ट्रिलिनेयर) मिल सकता है. रिपोर्ट का दावा है कि अगले एक दशक में कम से कम पांच अरबपतियों की संपत्ति 1 ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर) के आंकड़े को पार कर जाएगी.
World First Trillionaire: एलन मस्क होंगे सबसे आगे
Oxfam की रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क, जो फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त हैं, अगले पांच साल से भी कम समय में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं. Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, मस्क की मौजूदा संपत्ति 449 अरब डॉलर है. 2024 में उनकी संपत्ति में 203 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी खरबपति बनने की संभावना और मजबूत हो गई है.
World First Trillionaire: लिस्ट में ये नाम भी शामिल
एलन मस्क के अलावा, ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन और फ्रांस के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट भी इस दौड़ में शामिल हैं. जेफ बेजोस की बात करें तो वह 245 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, मार्क जुकरबर्ग 217 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. लैरी एलिसन और बर्नार्ड अरनॉल्ट दोनों की संपत्ति 188 अरब डॉलर के आसपास है.
World First Trillionaire: अडानी अंबानी टॉप 20 में शामिल
दुनिया के 20 सबसे अमीरों में भारत के दो दिग्गज उद्योगपतियों के नाम भी हैं. मुकेश अंबानी 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें स्थान पर हैं, जबकि गौतम अडानी 76.0 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 19वें स्थान पर हैं. हालांकि, ट्रिलिनेयर बनने की दौड़ में अभी ये दोनों दिग्गज काफी पीछे हैं.
World First Trillionaire: पांच खरबपतियों का अनुमान
रिपोर्ट को ऐसे समय में जारी किया गया है जब स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक हो रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के अमीरों की संपत्ति जिस तेज गति से बढ़ रही है, उससे आर्थिक असमानता का अंतर और बढ़ सकता है. Oxfam ने पहले केवल एक खरबपति के उभरने की बात कही थी, लेकिन अब इसे संशोधित कर अगले दशक में कम से कम पांच खरबपतियों का अनुमान जताया है.