APAAR ID: वन नेशन वन आईडी! देश के हर Student का बनेगा अपार आईडी कार्ड, इससे क्या-क्या मिलेंगे फायदे, इस स्कीम के बारे में जानिए
APAAR ID Government Scheme for Students: पहली क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स (Student) की जानकारी अब सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाएगी. जी हां, सरकार ने ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर (APAAR ID) बनाने का निर्देश जारी किया है.
यह पहल भारत सरकार की वन नेशन, वन आईडी योजना का हिस्सा है. आधार कार्ड की तरह अपार आईडी कार्ड होगा. इस कार्ड पर संबंधित स्टूडेंट्स की यूनिक आईडी मेंशन होगी. आइए जानते हैं सरकार की इस स्कीम से स्टूडेंट्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
क्या है अपार आईडी
APAAR एक एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या एडुलॉकर है. इसके तहत सभी छात्रों का एक 12 अंकों का एक यूनिक कोड होगा. यह पूरी तरह से आधार कार्ड की तरह होगा, जिस पर छात्रों का यूनिक कोड प्रिंट होगा. इस अपार आईडी में छात्रों की पढ़ाई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम पीटीएम उपस्थिति सहित अन्य जानकारी भी रहेगी. अपार कार्ड छात्रों के लिए डिजिटल लॉकर की तरह काम करेगा.APAAR ID
पूरा एकेडमिक रिकार्ड होगा दर्ज
आपको मालूम हो कि स्टूडेंट्स का अपार आईडी कार्ड को बनवाने के लिए पैरेंट्स की सहमति लेना अनिवार्य होगा. अपार कार्ड बने से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा. यदि किसी छात्र की मार्कशीट या अन्य दस्तावेज खो गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. अपार आईडी कार्ड में छात्रों का पूरा एकेडमिक रिकार्ड दर्ज होगा. अपार आईडी कार्ड में छात्र का नाम, पता, पैरेंट्स का नाम, फोटो के साथ छात्र-छात्राओं की एकेडिमक से लेकर स्पोर्ट्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल होगी.
इसके साथ ही मार्कशीट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज भी मौजूद होंगे. यदि कोई छात्र एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटीज, ओलिंपियाड या फिर किसी स्पोर्ट्स में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर खेलता है तो इसकी जानकारी भी इस आईडी कार्ड में दर्ज रहेगी. इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट apaar.education.gov.in है. इसी वेबसाइट के माध्यम से छात्रों की APAAR ID का ऑनलाइन पंजीकरण होगा. हालांकि यह प्रक्रिया छात्रों के स्कूल की ओर से पूरी की जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शैक्षिक दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और दस्तावेजों के सुरक्षित डिजिटलीकरण को सुनिश्चित करना है.APAAR ID
अपार आईडी कार्ड के फायदे
1. पूरा रिकॉर्ड अपार आईडी में होने से फर्जीवाड़े की संभावनाएं बंद हो जाएंगी. लोग अब चाह कर भी फर्जी दस्तावेज नहीं बनवा पाएंगे.
2. APAAR ID के जरिए नियोक्ता एक क्लिक में उम्मीदवार की सारी जानकारी देख सकेंगे और सही उम्मीदवार का चुनाव कर सकेंगे.
3. शैक्षणिक दस्तावेज खो जाने पर छात्रों को बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगा.
4. APAAR ID में छात्रों के सभी शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे.
5. अपार कार्ड में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, मासिक और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम, उपस्थिति और पीटीएम रिकॉर्ड जैसी सभी जानकारियां डिजिटली उपलब्ध रहेंगी.
6. एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित होने वाले छात्रों को देश के किसी भी हिस्से में नए संस्थान में प्रवेश पाने में कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
7. स्टूडेंट्स एक स्कूल छोड़कर किसी दूसरे स्कूल जा रहे हैं तो इसके लिए उन्हें सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर नहीं जाने पड़ेंगे. वे अपनी इस यूनिक आईडी कार्ड का नंबर देखकर सब डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं.
8. 18 साल पूरे होने पर छात्रों का नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है.
9. अपार आईडी की मदद से विद्यार्थियों को क्रेडिट स्कोर मिलेगा. इसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा और नौकरी के समय पर होगा.
10. APAAR ID Card बनाने के लिए आधार कार्ड जरूरी.
11. APAAR ID Card के जरिए एजुकेशनल डेटा की ट्रैकिंग होगी.HEALTH: 50 खतरनाक बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है ये रहस्यमयी पौधा …..