Headlines

CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी…देखें लिस्ट

Spread the love

CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने पीएससी 2023 परीक्षा के इंटरव्यू के बाद गुरुवार रात फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं. राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए 242 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है. PSC ने फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा और 25 से 27 जून तक मुख्य परीक्षा (मेंस) आयोजित की थी. इसके बाद 703 उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ, जो 18 नवंबर से 28 नवंबर तक चला. इंटरव्यू प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ घंटों के भीतर ही फाइनल मेरिट सूची तैयार कर पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. 242 पदों पर नियुक्तियां इसी मेरिट सूची के आधार पर होंगी.SIM Card Rule : बदल गए सिम कार्ड से जुड़े ये नियम, नया SIM खरीदने से पहले जान लें खबर

ML_SSE_2023_28112024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *