
CGPSC: सब्जी बेचते हुए मधुसूदन ने की थी पढ़ाई, सीजीपीएससी में चयनित होकर बने नायब तहसीलदार
कोरिया: छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग की हाल ही में जारी चयनित सूची में कोरिया जिले के तोलगा गांव के रहने वाले मधुसूदन साहू का भी नाम है । मधुसूदन 64 वीं रैंक पाकर नायब तहसीलदार बने हैं । इनके माता पिता घर में खेती करने और पिता संत साहू अपने छोटे बेटे के साथ साप्ताहिक बाजारों में सब्जी बेचने का काम करते हैं ।
वहीं हायर सेकेंडरी की अपनी पढ़ाई के दौरान मधुसूदन ने भी पिता के साथ सब्जी बेचने का काम किया है। एक छोटे से गांव तोलगा के रहने वाले मधुसूदन ने बारहवीं में कोरिया जिले में टॉप किया था। नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने के बाद गांव आने पर मधुसूदन का भव्य स्वागत हुआ ।CGPSC
गांव वालों ने बैंड बाजा मंगवाया हुआ था । पटाखे फोड़े गए और माला पहनाकर मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया गया । पहली बार खड़गवां इलाके के किसी लड़के का चयन होने पर मधुसूदन को खुली गाड़ी में घर तक ले जाया गया। लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी । मधुसूदन का सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का है।CGPSCBank Clerk : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, बैंक में क्लर्क के पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन