Entertainment: शादी से पहले धर्म बदलने को कहा, तो एक्ट्रेस ने दिखा दिया ठेंगा, 5 अफेयर के बाद तलाकशुदा से किया निकाह
नई दिल्ली: कुछ एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रही हैं. जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिन्हा की शादी विवादों में रही है. रेखा जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ कई सितारों के नाम जुड़े, मगर एक अदाकारा एक्टर्स के बीच इतनी पॉपुलर थीं कि लोग उन्हें ‘एक्टर्स किलर एक्ट्रेस’ कहते थे.
उस एक्ट्रेस ने पहली ही फिल्म से स्टारडम हासिल कर लिया था. उन्हें सुंदरता की देवी भी कहा गया. एक्ट्रेस को पाना हर एक एक्टर का ख्वाब बन गया था. कई स्टार्स के साथ उनके अफेयर के किससे बड़े मशहूर हुए. एक एक्टर के साथ उनके अफेयर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जिन्हें लेकर वे भी काफी सीरियस थीं. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जब एक्टर ने उन्हें धर्म बदलने के लिए कहा, तो उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.
एक्ट्रेस की गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में होती है. उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, मगर पहली ही फिल्म ‘बसंत’ से वे स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ गई थीं. उन्होंने देविका रानी के कहने पर अपना नाम मुमताज जहां से बदलकर मधुबाला रख लिया था. उनकी फिल्मों की तरह उनके लव अफेयर भी खूब चर्चा में रहे.Entertainment
मधुबाला की हिरणी सी आंखों और कातिलाना अदाओं पर कई एक्टर्स जान छिड़कते थे, मगर उनकी ज्यादातर लव स्टोरी असफल रहीं. एक्ट्रेस की बायोग्राफी में लेखक ने बताया कि वे कैसे अपनी जिंदगी को लेकर इनसिक्योर थीं. मधुबाला ने जिसे भी प्यार किया, वह उन्हें छोड़कर गया. बॉलीवुडशादी.कॉम के अनुसार, एक्ट्रेस को कमाल अमरोही, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, भारत भूषण और किशोर कुमार जैसी शख्सियतों से प्यार हुआ. Entertainment
मुधबाला से केदार शर्मा और मोहन सिन्हा जैसे डायरेक्टर एकतरफा प्यार करते थे, मगर एक्ट्रेस का दिल अपनी फिल्म ‘महल’ के डायरेक्टर कमाल अमरोही पर आया, जो पहले से मीना कुमारी के साथ शादीशुदा जिंदगी में थे. मधुबाला ने उनके साथ जिंदगी के सबसे हसीन पल बिताए, मगर वे उनकी दूसरी पत्नी बनने को तैयार नहीं थीं. Entertainment
दिलीप कुमार के साथ मधुबाला की लव स्टोरी बहुत चर्चित है, लेकिन यह उनका पहला बड़ा लव अफेयर नहीं था. आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन मधुबाला कपूर खानदान के करीबी प्रेमनाथ से बेहद प्यार करती थीं. दोनों अपने रिश्ते को लेकर सीरियस थे और शादी करना चाहते थे, मगर जब प्रेमनाथ ने उन्हें धर्म बदलने के लिए कहा, तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.
मधुबाला पहली बार प्रेमनाथ से फिल्म ‘बादल’ के सेट पर मिली थीं. वे तब एक सुपरस्टार थीं. दोनों का रिश्ता करीब 6 महीने चला, जिसके बाद मधुबाला ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी. दोनों का रिश्ता धर्म की वजह से टूट गया. फिर दिलीप कुमार उनकी जिंदगी में आए. दोनों फिल्म ‘तराना’ के सेट पर मिले थे. दोनों ने करीब 9 साल एक-दूसरे को डेट किया. उनकी सगाई भी हो गई थी. कहते हैं कि दोनों ने एक फिल्म लोकेशन पर अपने रिश्ते का अंत कर दिया था, जिसकी वजह मधुबाला के पिता को माना गया. Entertainment
मधुबाला की जिंदगी में फिर किशोर कुमार आए, जिनसे उनकी मुलाकात फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ की शूटिंग के वक्त हुई थी. वे अब स्थिर रिश्ता चाहती थीं. उन्होंने फिर तलाकशुदा सिंगर से 1960 में शादी कर ली. मधुबाला शादी के कुछ सालों बाद दिल की बीमारी की वजह से चल बसीं. वे अपना आखिरी वक्त ज्यादा से ज्यादा किशोर कुमार के साथ बिताना चाहती थीं, लेकिन वे काम के सिलसिले में बाहर ही रहते थे. उन्होंने 50 के दशक के आखिर में किशोर कुमार, देव आनंद, दिलीप कुमार, भारत भूषण जैसे स्टार्स के साथ काम किया था. वे ‘मुगल-ए-आजम’, ‘फागुन’, ‘झुमरू’ और ‘हाफ टिकट’ जैसी यादगार फिल्मों में नजर आई थीं. उन्होंने आखिरी बार 1964 की फिल्म ‘शराबी’ में काम किया था.State Bank Of India: सिर्फ 1,000 रूपए के निवेश से 444 दिनों में आपको अमीर बना देगी SBI की ये धांसू स्कीम, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न ?
Entertainment