IRCTC ने पेश किया 7 दिन का अंडमान टूर पैकेज, इंदौर से होगा शुरू; डिटेल जानिये

IRCTC ने पेश किया 7 दिन का अंडमान टूर पैकेज, इंदौर से होगा शुरू; डिटेल जानिये
Spread the love

IRCTC ने पेश किया 7 दिन का अंडमान टूर पैकेज, इंदौर से होगा शुरू; डिटेल जानिये

IRCTC Andaman Tour Packages: आईआरसीटीसी ने टूरिस्टों के लिए अंडमान टूर पैकेज पेश किया है. यह टूर पैकेज सात दिन का है. इस टूर पैकेज की यात्रा इंदौर से शुरू होगी. टूर पैकेज में टूरिस्ट सस्ते में अंडमान की सैर करेंगे.

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है.

IRCTC के टूर पैकेजों में टूरिस्टों को रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलती है. आईआरसीटीसी का अंडमान टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट पोर्ट ब्लेयर, नॉर्थ बे आइलैंड, रोस आइलैंड, हैवलॉल और नील आइलैंड की सैर करेंगे.
IRCTC ने पेश किया 7 दिन का अंडमान टूर पैकेज, इंदौर से होगा शुरू; डिटेल जानिये

इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. टूर पैकेज में टूरिस्ट कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे. यह टूर पैकेज 12 दिसंबर से शुरू होगा.

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग रखा गया है. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 90200 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 69550 रुपये देना होगा. अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको किराया 66700 रुपये देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चे का किराया आपको 57250 रुपये देना होगा. बिना बेड के यह किराया 53700 रुपये रखा गया है. 2 से 5 साल के बच्चों का किराया 48250 रुपये रखा गया है.Govt Scheme: खुशखबरी! इस राज्य में मालामाल होंगी बेटियां, सरकार ने निकाली नई स्कीम; जानें कैसे करें अप्लाई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *