Ladki Bahin Yojana: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, दिसंबर में सरकार जारी कर सकती है लाडली बहिन योजना की 6वीं किस्त
महाराष्ट्र में बीते दिनों विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए. चुनाव नतीजे सामने आने के बाद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई माझी लड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) की चर्चा काफी तेजी हो गई है. जानकारों का कहना है कि चुनाव में इस योजना का प्रभाव देखने को मिला है. दरअसल, इस स्कीम को एकनाथ शिंदे की सरकार ने शुरू किया था, जिसका भारी संख्या में राज्य की महिलाओं को लाभ मिला है. ऐसे में कहा जा रहा है कि महायुति गठबंधन की जीत में महिलाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. वहीं, सत्ता में महायुति गठबंधन की सरकार लौटने के बाद लाभार्थी महिलाएं दिसंबर 2024 में अगली किस्त की उम्मीद कर रही हैं.
हर महीने मिलते हैं 1500 रुपये
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले यानी जुलाई 2024 में सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के तहत, राज्य की 18 से 65 साल के बीच की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. योजना के तहत सरकार ने पहले ही अक्टूबर और नवंबर 2024 के लिए अग्रिम भुगतान किया था.
Ladki Bahin Yojana: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, दिसंबर में सरकार जारी कर सकती है लाडली बहिन योजना की 6वीं किस्त
अक्टूबर -नवंबर की किस्त पहले ही जारी
बता दें कि महिलाओं और बाल विकास मंत्री, आदिति एस तटकरे ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि लड़की बहिन योजना के तहत जुलाई से सितंबर तक की किस्तें लाभार्थियों के खातों में जमा की जा चुकी हैं. इसके अलावा, अक्टूबर और नवम्बर की किस्तें भी अक्टूबर के पहले सप्ताह में 2 करोड़ 34 लाख योग्य महिलाओं के खाते में जमा की जा चुकी हैं.
कब जारी होगी अगली किस्त?
वहीं, अब एक बार फिर शिदें गुट की प्रचंड जीत के बाद राज्य की महिलाओं को इस योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि सरकार की ओर से दिसंबर 2024 की किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को सीएम का शपथ ग्रहण है. इसके बाद लाभार्थियों को दिसंबर की किस्त के बारे कोई अपडेट दिया जाएगा.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के रिक्त पदों हेतु मेरीट सूची जारी”