Chhattisgarh में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 तक एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए पहले NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके तय तिथि के अंदर फॉर्म निर्धातीत पते पर भेज सकते हैं।
यहां जमा करना होगा ऑफलाइन फॉर्म
अभ्यर्थी आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी स्वयं या डाक द्वारा निर्धारित पते “मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसन्धान एवं विकास), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोटा रोड गुढ़ियारी, रायपुर, 492009 (छ.ग.)” पर जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने का समय शाम 3 बजे से लेकर 5 बजे तक रहेगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन निशुल्क किया जा सकता है। Chhattisgarh
पात्रता एवं मापदंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस नॉन इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय से स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके अलावा डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त होना जरूरी है।Chhattisgarh
भर्ती विवरण एवं स्टाइपेंड
CSPDCL की ओर से इस भर्ती के जरिये कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के 24 पदों, डिप्लोमा अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के 38 पदों और ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) के 18 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9000 रुपये स्टाइपेंड वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा।Chhattisgarh
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन स्नातक अप्रेंटिस हेतु ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष के लिए होगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।युवाओं के लिए Good News.. 45 जगहों पर कल होगा रोजगार मेले का आयोजन, पीएम मोदी खुद सौंपेंगे नियुक्ति पत्र