पड़ोसी के कमरे में बार-बार जाती थी पत्नी, पति को हुआ शक, हकीकत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…

Spread the love

पड़ोसी के कमरे में बार-बार जाती थी पत्नी, पति को हुआ शक, हकीकत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर…

गाजियाबाद. गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक दिसंबर को गुमशुदा हुए गजराज नाम शख्स का शव 3 दिसंबर को बरामद किया था. गजराज की हत्या उसकी पत्नी कपूरी ने ही करवाई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी जय कुमार राउत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मृतक का शव ग्रीन बेल्ट में मिला था. प्रेम संबंध में बाधा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति का मर्डर किया था. मृतक के बेटे तहरीर के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि 40 वर्षीय गजराज अपनी पत्नी और बेटे के साथ कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था.

मृतक की पत्नी उसी मकान के दूसरे कमरे में रहने वाले जय कुमार राउत नाम नाम के शख्स के संपर्क में आ गई थी. दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गए. इसकी भनक जब गजराज को लग गई तो कमरा बदल दिया.
हालांकि उसकी पत्नी और प्रेमी जय एकदूसरे के टच में बने रहे. दोनों फोन पर बातचीत करते थे और छुप-छुपकर मिलते थे.

जानकारी के मुताबिक, गजराज ने एक दिसंबर को दोनों को ग्रीनबेल्ट में देख लिया था. पत्नी को जय के साथ देखकर उसका खून खौल उठा. उसने दोनों को खूब सुनाया. इस घटना के बाद जय ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला घर लौट आई और अपने बेटे के साथ रहने लगी. वहीं उसका प्रेमी जय अपने गांव चला गया. वहां से वह नेपाल भाग गया.
इसी बीच पुलिस ने जय के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया.

पुलिस लगातार जय की खोजबीन में जुटी रही. पुलिस को गाजियाबाद में उसके होने की जानकारी मिली. स्वाट टीम ट्रांस हिंडन और इंदिरापुरम पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी सुनाई तो मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, ‘3 दिसंबर को रोहित नाम के युवक ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया था कि उनके पिता का शव जंगल में मिला है. किसी अज्ञात शख्स ने उसके पिता की हत्या कर दी. घटना की खुलासे के लिए टीमें गठित की गईं. जांच के दौरान सामने आया कि हत्या में जय कुमार राउत का हाथ है. जय कुमार राउत और मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन वह कपूरी से मिलने जंगल में पहुंचा था. इसी बीच उसका पति गजराज आ गया. रंगे हाथ पकड़े जाने पर बदनामी के डर से दोनों ने मिलकर गजराज की हत्या कर दी.’

‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे…’ विदेशी लड़की को भा गया कुशीनगर का किशन, फिर तो सीमा पार कर दौड़ी चली आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *