UPSC Mains Result 2024: किसी भी समय आ सकता है UPSC CSE मेंस का रिजल्ट, जानें कैसे चुटकियों में कर पाएंगे चेक
UPSC Mains Result 2024: जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस एग्जाम में शामिल हुए थे. उनके लिए जरूरी खबर है आयोग की तरफ से एग्जाम के नतीजे कभी भी जारी किए जा सकते हैं. नतीजे आने के बाद उम्मीदवार उन्हें आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे.रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
हालांकि, आयोग ने अभी तक यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित किया जा सकता है. वर्ष 2023 का मेंस रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी हुआ था. यूपीएससी ने सिविल सेवा के लिए कुल 1056 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी.
UPSC Mains Result 2024: कब हुई थी परीक्षा?
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी. जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ था.
UPSC Mains Result 2024: रिजल्ट के बाद क्या होगा?
मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.
UPSC Mains Result 2024: ये थीं जरूरी डेट्स
- पंजीकरण प्रक्रिया: 14 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 तक
- प्रारंभिक परीक्षा: 16 जून 2024
- प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम: 1 जुलाई 2024
UPSC Mains Result 2024: इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर ‘UPSC CSE Mains Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा.
- स्टेप 5: अंत में इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.Health Tips: सर्दियों में फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है सफेद तिल, सेवन से बढ़ सकता है यूरिक एसिड