Headlines

Good News: राज्य सरकार ने निर्धारित की रबी फसल की प्रीमियम दर, अंतिम तिथि से पहले यहां करें आवेदन

Good News: राज्य सरकार ने निर्धारित की रबी फसल की प्रीमियम दर, अंतिम तिथि से पहले यहां करें आवेदन
Spread the love
Good News: राज्य सरकार ने निर्धारित की रबी फसल की प्रीमियम दर, अंतिम तिथि से पहले यहां करें आवेदन
Good News: राज्य सरकार ने निर्धारित की रबी फसल की प्रीमियम दर, अंतिम तिथि से पहले यहां करें आवेदन

रबी सीजन की उद्यानिकी फसलों पर मिलेगी बीमा की सुविधा, सांकेतिक तस्वीर किसानों की भलाई के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी राज्य के कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है, जिसके तहत किसानों को रबी सीजन की उद्यानिकी फसलों का बीमा/Insurance of Horticultural Crops करने की सुविधा प्राप्त होगी.राजस्थान सरकार की इस स्कीम का लाभ पाने के लिए राज्य के किसान 31 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं…Good News

इन फसलों का होगा बीमा

राजस्थान उधान विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार, प्रदेश के किसानों को रबी सीजन की फसलों अमरूद, आम, बैंगन, फूलगोभी, लहसुन व टमाटर की उद्यानिकी फसल का बीमा करा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि राज्य सरकार की यह सुविधा सिर्फ प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों को ही प्राप्त होगी.

5% तक मिलेगा प्रीमियम

राज्य के छोटे व सीमांत किसान जो रबी सीजन की उद्यानिकी फसल का बीमा के लिए बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम किसानों की तरफ से जमा किया जाएगा. जोकि किसानों को ही लाभ के रूप में प्राप्त होगा.Good News
Good News: राज्य सरकार ने निर्धारित की रबी फसल की प्रीमियम दर, अंतिम तिथि से पहले यहां करें आवेदन

  • टमाटर की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर3,806 (5%)
  • बैंगन की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर4,500 (5%)
  • फूलगोभी की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर6,000 (5%)
  • अमरूद की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर64,468 रुपए, 3223 (5%)
  • आम की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर5,600 (5%)
  • लहसुन की फसल के लिए अधिकतम प्रीमियम दर6,035 (4%)

योजना के लिए जरूरी कागजात

  • बीमा नवीनतम जमाबंदी की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की कॉपी आदि.

इन परेशानियों के दौरान मिलेगा बीमा का लाभ

प्रदेश की मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे किसानों को प्राप्त होगा, जो अपने खेत में उद्यानिकी फसलों की खेती करते हैं. सरकार की यह स्कीम का लाभ कम वर्षा व अधिक वर्षा लगातार सूखे दिवसों की अवधि, आद्रता, कम व अधिक तापमान बेमौसम वर्षा और तेज गति की वर्षा आदि आपदा में किसानों को बीमा की लाभ दिया जाएगा.Good News

ऐसे करें योजना में आवेदन?

अगर आप भी सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी बैंक सहकारी समिति या ई-मित्र सेंटर से संपर्क करना होगा. आप चाहे तो एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रतिनिधि या फिर टोल फ्री नम्बर 14447 से भी संपर्क कर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.Good NewsFake Job Alert: सरकारी नौकरी के फर्जी पोस्ट को लेकर अलर्ट जारी, आप भी रहें सावधान

Good News: राज्य सरकार ने निर्धारित की रबी फसल की प्रीमियम दर, अंतिम तिथि से पहले यहां करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *