
Google Maps ने बता दिया ऐसा रास्ता, मुसीबत में फंस गया परिवार; पुलिस बुलानी पड़ी
Google Maps पर भरोसा करना बिहार के एक परिवार को भारी पड़ गया। गोवा घूमने निकले परिवार ने कर्नाटक के बेलागावी के पास जब गूगल नेविगेशन का प्रयोग किया तो वे मुसीबत में फंस गए। खानापुर इलाके के जंगलों के पास गूगल मैप ने उन्हें शॉर्टकट रास्ता दिखाना शुरू कर दिया।
इसके बाद खतरे से अंजान परिवार ने गाड़ी मोड़ दी और वे जंगल में घुसते चले गए। थोड़ी देर बाद ही उन्हें पता चला कि वे जंगल के बीच में फंस चुके हैं। रात भी हो चुकी थी ऐसे में उनका डर और ज्यादा बढ़ गया।
जंगल के बीच में नेटवर्क ना होने की वजह से Google Maps भी नहीं चल रहा था। यह परिवार काफी देर तक जंगल में ही इधर-उधर भटकता रहा। घने जंगल के बीच में खूंखार जानवरों का भी खतरा था। किसी तरह से चार किलोमीटर चलने के बाद एक जगह मोबाइल नेटवर्क काम करने लगा। इसके बाद परिवार ने इमर्जेंसी नंबर पर फोन किया और स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
इसके बाद पुलिस ऐक्टिव हुई और परिवार की लोकेशन पता लगाई। पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को लेकर जंगल से बाहर आई। बता दें कि बीते महीने ही उत्तर प्रदेश के बरेली में एक निर्माणाधीन पुल पर Google Maps ने धोखा दे दिया था। इसके बाद कार नदी में कूद गई थी। दरअसल विवेक और अमित गुड़गांव से बरेली एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।
Google Maps पर भरोसा करके वे आगे बढ़ते चले गए। रास्ते में एक फ्लाईओवर पर कार चढ़ गई। यह पुल रामगंगा के ऊपर बना हुआ था। पुल पूरा बना नहीं था लेकिन गूगल मैप पर पुल बना हुआ दिखा रहा था। इसी धोखे में कार 50 फीट ऊपर से नीचे गिर गई।Viral News: ढलती उम्र का इश्क: लव, मैरिज, डिवोर्स.और अब फिर.,दिलचस्प है कपल की कहानी