(KBC 16) क्या आप राजनीतिक प्रश्न का उत्तर जानते हैं? एक छोटी सी गलती से अपूर्वा ने 3 लाख 40 हजार खो दिए।
(KBC 16): सोनी लिव (Sony Liv) पर आने वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) का इन दिनों हाइप बना हुआ है। इस शो में हॉट सीट पर वो कंटेस्टेंट बैठते हैं जो ज्ञान के धनी होते हैं।
बीते दिन भी चेन्नई तमिलनाडु से आईं अपूर्वा ने प्याज के पकोड़े से जुड़े प्रश्न का फास्टर फिंगर फर्स्ट में जवाब दिया और हॉट सीट पर आकर बैठीं। उन्होंने अपनी बातों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को तो हंसाया ही साथ में ऑडियंस भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाई। लेकिन गेम की बात करें तो एक छोटी सी गलती उनके लिए मुसीबत बन गई और वो 3 लाख 20 हजार हार गईं। वो सिर्फ 3 लाख 20 हजार लेकर अपने घर को गईं। राजनीति से जुड़े इस सवाल का जवाब देने में अपूर्वा चूक गईं, आप बताइए क्या आप जानते हैं इस प्रश्न का उत्तर?चीन में रहकर भारतीयों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह के मुखिया सहित ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एक गलती बनी परेशानी का सबब
अपूर्वा ने शो में बताया कि वो एचआर की नौकरी कर चुकी हैं, लेकिन अब वो एक गृहणी हैं। उन्होंने अच्छा गेम खेला लेकिन सिर्फ 3 20 हजार लेकर ही वो घर को गईं। वो 6 लाख 40 हजार के सवाल पर पहुंच गई थीं, लेकिन एक गलती से नीचे आ गिरीं। दरअसल एक्ट्रेस के सामने जब 6 लाख 40 हजार रुपये का प्रश्न आया तो उन्हें इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता था, हालांकि उनके पास तीनों लाइफ लाइन थीं, लेकिन उन्होंने एक सबसे बड़ी गलती की और डबल डिप को चुना।
लाइफ लाइन भी नहीं कर सकी सपोर्ट
जान लें कि डबल डिप लाइफ लाइन वैसे तो बहुत काम की होती है, लेकिन ये तभी लेनी चाहिए जब आप इस बात पर कंफर्म हो की दो ऑप्शन में से एक 100 प्रतिशत सही होगा। इस लाइफ लाइन को लेने के बाद न तो कंटेस्टेंट क्वीट कर सकता और न ही कोई और लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर सकता। अपूर्वा ने बस यहीं चूक कर दी और इस लाइफ लाइन को लेकर फंस गई। उनके द्वारा बताए गए दोनों ही उत्तर गलत निकले। अब जान लेते उस राजनीति से जुड़े उस सवाल के बारे में और उत्तर भी।नाचा ने हजारों छत्तीसगढ़ी एनआरआई के साथ विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और दिवाली मनाई