Headlines

SHOKING: लोगों से हाथ छुपाकर रखता था शख्स, उंगलियों में छिपा था राज, सामने आते ही रह गए हैरान!

SHOKING
Spread the love
SHOKING: लोगों से हाथ छुपाकर रखता था शख्स, उंगलियों में छिपा था राज, सामने आते ही रह गए हैरान!

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने शरीर की खास बनावट की वजह से चर्चा में रहते हैं. कुछ लोगों के शरीर की अजीब बनावट जन्मजात यानी कि जन्म के समय से ही होती है, तो कुछ लोग बॉडी मोडिफिकेशन करवा लेते हैं.

SHOKING:  इनमें से कोई किसी अनुवांशिक दोष की वजह से दुर्लभ बीमारी का शिकार हो जाता है, तो किसी की लंबाई बेतहाशा बढ़ती जाती है. कोई तीन पैर के साथ पैदा होता है, तो किसी के सिर पर ही सिंग निकल आता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो संभवत: दुनिया में सबसे अलग है. अक्सर ये शख्स अपने हाथों को छुपाकर रखता था, ताकि इसके उंगलियों से जुड़े राज लोगों के सामने न आ जाएं. जब इस वीडियो में आप राज के बारे में जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अफरोज खान (Afroj Khan) नाम के शख्स ने शेयर किया है.

SHOKING: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स लुंगी पहनकर बैठे हुए हैं. तभी मोबाइल कैमरा ऑन कर एक शख्स उनके पास पहुंचता है और पैरों को आगे करने के लिए कहता है. वो बुजुर्ग इंसान जैसे ही पैरों को आगे करता है, उसे देखकर हैरानी होती है. उसके पैरों में कुल 6 उंगलियां थीं. लेकिन होश तब उड़ जाते हैं, जब दूसरे पैर को वो आगे करता है. शख्स के दूसरे पैर में भी 6 उंगलियां ही दिख रही हैं. इसके बाद वो लड़का शख्स के हाथों को देखता है, तो दोनों हाथों में 6-6 उंगलियां हैं. इस तरह से इस बुजुर्ग शख्स की कुल 24 उंगलियां हो जाती हैं, जो अपने आप में दुर्लभ है. हालांकि, ये बुजुर्ग शख्स इकलौता नहीं है, जिनकी इतनी ज्यादा उंगलियां हैं.

CG Vyapam exam calendar 2025 released : व्यापम ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 2025 में होंगी 32 से अधिक परीक्षाएं

SHOKING

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *