किसी ने उठाए पूड़ी-सब्जी तो कोई भरने लगा रसगुल्ला… जिसके हाथ में जो आया, वही लेकर भागा; बुफे स‍िस्‍टम में मची ‘लूट’

Spread the love

ध्य प्रदेश के मुरैना से खाने के लिए मची लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक कार्यक्रम में भोज के लिए ऐसी भगदड़ मची कि लोग एक-दूसरे पर टूट-टूट पड़ी. भोजन के लिए मची लूट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

 

दावा किया जा रहा है कि मुरैना में आयोजित एक एक निजी कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना बतौर अतिथि शामिल हुए थे.इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम उपरांत सभा स्थल पर भोजन की भी व्यवस्था थी. ऐसे में भीड़ नेताओं के जाने का इंतजार करती रही.

 

 

इसके बाद जैसे ही भोजन शुरू हुआ तो उसमें ‘लूट-मार’ जैसी स्थिति बन गई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुषों के अलावा महिलाएं भी खाने की लूट में शामिल रहीं. किसी ने अपनी पत्तल में पूड़ियां रख लीं तो तो कोई पूरे हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भागता नजर आया.

बुफे सिस्टम के दौरान स्टॉल्स और नीचे छिपे रखे खाने पर लोग बुरी तरह टूट पड़े. जिसके हाथ में जितने पकवान आए, उतरे उठाकर भागे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *