Entertainment: ये 8 हिंदू हीरोइन बनीं मुस्लिम घराने की बहू, 4 का हो चुका तलाक
Entertainment: उर्मिला मांतोडकर से लेकर करीना कपूर तक, कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने मुस्लिम परिवारों में शादी की है। जानिए इन हसीनाओं के बारे में और उनकी शादीशुदा ज़िंदगी की कुछ झलकियां।
उर्मिला मातोंडकर 51 साल की हो गई हैं।
उनका जन्म 1974 में मुंबई में हुआ था। कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही उर्मिला ने मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की। वैसे, उर्मिला ही नहीं बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो मुस्लिम घराने की बहू बनीं। आइ, जानते हैं इनके बारे में…
Entertainment:उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। हालांकि, अब दोनों का तलाक हो गया है।
Entertainment:सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर और मॉडल जहीर इकबाल से 2024 में शादी की थी। कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है।
Entertainment:मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से 1998 में शादी की थी। करीब 19 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया। दोनों का एक बेटा अरहान है।
करीना कपूर ने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी। कपल के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान हैं। करीना-सैफ बेटों के साथ लाइफ एन्जॉय र रहे हैं।
अमृता सिंह ने सैफ अली खान से 1991 में अपने करियर के पीक पर शादी की थी। शादी के बाद कपल के बच्चे सारा अली खान-इब्राहिम अली खान हुए। करीब 13 साल साथ रहने के बाद 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया।
Entertainment:संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से 1996 में शादी की थी। संगीता, अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी बनीं थीं। कपल ने 2010 में तलाक ले लिया था।
रत्नी पाठक ने नसीरुद्दीन शाह से 1982 में शादी की थी। रत्नी, नसीर की दूसरी पत्नी है। कपल सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रहा है। कपल के दो बेटे इमाद और विवान हैं।
अमृता अरोड़ा ने बिजनेसमैन शकील लड़क से 2009 में शादी की थी। शकील ने पहली पत्नी निशा को तलाक देकर अमृता से शादी की थी। कपल के दो बेटे हैं।