BREAKING: जंगल में मिला खजाना…गाड़ी से 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोना बरामद
भो
पालः मध्य प्रदेश के भोपाल में आयकर विभाग और पुलिस ने एक लावारिस ‘एसयूवी’ कार से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शहर में पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच यह जब्ती हुई है। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सूचना मिली थी कि कुशालपुरा रोड पर एक वाहन लावारिस हालत में खड़ा हुआ है और उसके अंदर कई बैग रखे हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रियंका शुक्ला ने बताया, “किसी व्यक्ति ने रातीबड़ थाने को सूचना दी कि कुशालपुरा रोड पर एक ‘इनोवा क्रिस्टा’ कार काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी है और वाहन के अंदर करीब सात से आठ बैग रखे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।”BREAKING
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में कुछ विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच किसी ने सोने और नकदी से भरे ये बैग छोड़े हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया, “हमने आयकर विभाग को सूचित किया और उन्होंने ‘एसयूवी’ कार की खिड़कियां तोड़कर उसमें से 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और भारी मात्रा में नकदी जब्त की।”BREAKING
उन्होंने बताया कि ‘एसयूवी’ कार ग्वालियर के रहने वाले चंदन सिंह गौर के नाम पर पंजीकृत है लेकिन वह चार वर्ष से भोपाल में रह रहा है। अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। आयकर महानिदेशक (जांच) सतीश के. गोयल ने बताया कि वन क्षेत्र में एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने वाहन की तलाशी ली और उसमें से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की।
उन्होंने बताया कि जब्त की गई कुल राशि 52 करोड़ रुपये है। गोयल ने बताया, “अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह नकदी और सोना किसका है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।” मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि छापेमारी में जब्त सोना और अन्य चीजें राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच सांठगांठ का नतीजा है।BREAKINGCG Rojgar : 8वीं पास युवाओं के शानदार मौका, यहां मिल रही नौकरी, हर महीने खाते में आएगी इतनी सैलरी