Headlines

2025 में आ रही हैं जबरदस्त एक्शन से भरपूर ये 5 फिल्में, फैंस अभी से बांध लें कुर्सी की पेटी

2025
Spread the love

2025 में आ रही हैं जबरदस्त एक्शन से भरपूर ये 5 फिल्में, फैंस अभी से बांध लें कुर्सी की पेटी

2025 बॉलीवुड के लिए बहुत कुछ लाने वाला है, क्योंकि आने वाले साल में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होंगी. 2024 अक्षय कुमार के लिए भले ही खराब बीता हो लेकिन आने वाले साल में अक्षय की कुछ रोमांटिक, कुछ कॉमेडी और कुछ एक्शन फिल्में आ रही हैं.

अक्षय के अलावा ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर का एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा. स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों के अलावा और भी एक्शन देखने को मिलेगा.अगर आपको एक्शन फिल्में देखने का शौक है तो 2025 से आप नाउम्मीद नहीं होंगे. आने वाला साल आपके लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा क्योंकि इस साल आपको नेक्स्ट लेवल का एक्शन अवतार फिल्मों में देखने को मिलेगा. इस साल कुछ ऐसे लोग मिलकर काम करेंगे जिन्हें इससे पहले आपने साथ में किसी फिल्म में ना देखा होगा.

2025 में आने वाली जबरदस्त फिल्में

2025 में अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन के जबरदस्त एक्शन फिल्मों के बीच आलिया भट्ट की भी एक्शन फिल्म रिलीज होगी. फिल्म का ऐलान हो चुका है और शूटिंग शूरू है. यहां आपको टॉप 5 एक्शन मूवीज के बारे में बता रहे हैं जो 2025 में रिलीज होंगी…

‘सिकंदर’ (Sikandar)

साजिक नाडियावाला के निर्देशन और निर्माण में बन रही फिल्म सिकंदर 2025 की ईद पर रिलीज होगी. सलमान खान ने इस फिल्म का ऐलान ईद 2024 पर किया था. फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म एक्शन पैक्ड होगी जिसकी शूटिंग के लिए सलमान खूब पसीना बहा रहे हैं.

2025

‘लाहौर 1947’ (Lahore 1947)

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 भी 2025 में ही रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल कंफर्म नहीं है लेकिन इसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है. फिल्म का निर्माण आमिर खान संभाल रहे हैं और वो फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे. फिल्म में लीड रोल सनी देओल और प्रीति जिंटा का होगा.

‘स्काई फोर्स’ (Sky Force)

24 जनवरी 2025 को फिल्म स्काई फोर्स रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और निमरत कौर अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म को अमर कौशिक, दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने मिलकर बनाया है.

‘वॉर 2’ (War 2)

अयान मुखर्जी के निर्देशन में फिल्म वॉर 2 बन रही है. फिल्म में जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन, शबीर आहलुवालिया, जॉन अब्राहम और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म वॉर 2 को 14 अगस्त 2025 तक रिलीज किया जाएगा.

‘अल्फा’ (Alpha)

शिव रवैल के निर्देशन में बनने वाली फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म YRF SPY Universe के तहत बन रही है और इसकी रिलीज डेट 25 दिसंबर 2025 बताई गई है. ऐसा माना जा रहा है कि आगे इसकी डेट बदल भी सकती है.Indian Films Worldwide: इन फिल्मों ने खूब काटा ‘गदर’ फिर भी नहीं तोड़ पाईं कमाई के रिकॉर्ड

2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *