Headlines

रेल रद्द: क्या आप रेलवे से जाने का प्लान बना रहे हैं? दिसंबर से फरवरी के बीच इतनी कैंसिलिंग ट्रेनें हुईं, देखें लिस्ट।

Spread the love


रेल रद्द: क्या आप रेलवे से जाने का प्लान बना रहे हैं? दिसंबर से फरवरी के बीच इतनी कैंसिलिंग ट्रेनें हुईं, देखें लिस्ट।

रेल रद्द: अगर आप ट्रेन से ट्रेवल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रेलवे ने कोहरे और ठंड के चलते आने वाले महीने में कई ट्रेने कैंसिल कर दी है. ये ट्रेन दिसंबर से 28 फरवरी के बीच चलने वाली थी.अगर आप भी आने वाले दिनों में रेलवे से जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जाने से पहले इस लिस्ट को जरूर देख लें.

भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. रेलवे कम समय में लंबी यात्रा पूरी कर देता है. वहीं इसमें पैसे भी काफी कम लगते हैं. अगर आप भी आने वक्त में ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आने वे समय में रेलवे ने कितनी ट्रेने कैंसिल कर दी है.

क्यों हुई ट्रेन कैंसिल

भारतीय रेलवे ने दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक कई ट्रेने कैंसिल की है. ये ट्रेने बढ़ते कोहरे और ठंड को देखकर की गई है. ये ट्रेने फिरोजपुर रेलवे डिवीजन से कैंसिल की गई है. चलिए अब बिना वक्त गवाएं जान लेते हैं कि दिसंबर से फरवरी के बीच कौन-कौन-सी ट्रेने कैंसिल होने वाली है.

ये ट्रेने होगी कैंसिल

  • कानपुर सेंट्रल से काथगोदाम जाने वाली ट्रेन नंबर 12209 को कैंसिल कर दिया गया है. ये ट्रेन 3 दिंसबर से फरवरी 2025 के बीच चलने वाली थी.
  • चंडीगढ़ से अमृतसर से जाने वाली ट्रेन नंबर 12241 को कैंसिल कर दिया गया है. ये ट्रेन भी 1 दिसंबर से फरवरी 28 के बीच चलने वाली थी.
  • इसके अलावा ट्रेन नंबर 14003, जो मालदा टाउन से नई दिल्ली तक जाती है, उसे भी कैंसिल कर दिया गया है. ये ट्रेन दिसंबर से फरवरी के बीच चलने वाली थी.
  • ट्रेन नंबर 14213 को भी कैंसिल कर दिया गया है. ये ट्रेन वाराणसी से बहराइच तक दिसंबर से फरवरी तक चलने वाली थी. वहीं रिटर्न के लिए ये दिसंबर से मार्च तक चलेगी.
  • इसके अलावा ट्रेन नंबर 14503 को कैंसिल कर दिया गया है. ये ट्रेन कालका से कतरा तक दिसंबर से फरवरी तक चलने वाली थी.OMG! पूरा पहाड़ अचानक ढह गया, लेकिन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *